शिवाजी स्मारक की प्रशासनिक रिपोर्ट को स्वीकृति दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से मिले योगेन्द्र उपाध्याय

लखनऊ/आगरा, 07 जुलाई। ताजनगरी में छत्रपति शिवाजी के स्मारक निर्माण के लिए कोठी मीना बाजार की भूमि के अधिग्रहण की प्रशासनिक रिपोर्ट प्रशासन द्वारा प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग को सौंप दी गई है। इस पहल को गति देने के लिए सोमवार को प्रदेश उच्च शिक्षा मंत्री एवं आगरा दक्षिण से विधायक योगेन्द्र उपाध्याय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की।
उपाध्याय ने मुख्यमंत्री को बताया कि स्मारक निर्माण से केवल स्थापत्य परियोजना नहीं, बल्कि राष्ट्र की वीर परंपरा, सांस्कृतिक विरासत एवं युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करने की प्रेरणा मिलेगी। स्मारक शिवाजी के अद्भुत शौर्य, बुद्धिचातुर्य एवं योजनात्मक कौशल की स्मृति को जीवंत करेगा, जिससे देशभर के पर्यटक एवं विद्यार्थी प्रेरणा प्राप्त करेंगे। उपाध्याय ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि अधिग्रहण रिपोर्ट पर शीघ्रता से कार्यवाही की जाए ताकि स्मारक निर्माण की प्रक्रिया को जल्द प्रारंभ किया जा सके। इस अवसर पर उनके पुत्र डॉ. अलौकिक उपाध्याय भी थे।
उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय द्वारा विगत कई वर्षों से कोठी मीना बाजार पर छत्रपति शिवाजी महाराज का स्मारक एवं संग्राहालय स्थापित करने की मांग की जाती रही है। विगत अप्रैल माह में उन्होंने मंडलायुक्त  शैलेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एम. अरुणमोझी के साथ बैठक कर कोठी मीना बाजार के अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए थे। 
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments