चोरी की दस मोटर साइकिलों समेत तीन शातिर गिरफ्तार, आगरा और भरतपुर में दर्ज हैं कई मुकदमे

आगरा, 08 जुलाई। थाना अछनेरा पुलिस ने एसओजी टीम की मदद से दस चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरी किए वाहनों को वे आगरा और भरतपुर में बेचते थे। अभियुक्तों पर दोनों जिलों के विभिन्न थानों में कई केस दर्ज हैं। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
सहायक पुलिस आयुक्त अछनेरा गौरव सिंह ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे थाना अछनेरा पुलिस सांधन रोड पर अंडरपास के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन चोरों को पकड़ लिया। उनके पास से चोरी की दस मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। पुलिस ने सात बाइकों की पहचान कर ली है। अभी तीन मोटरसाइकिलों की पहचान नहीं हो सकी है। 
पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम कृष्णपाल पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम लोरिया थाना कागारौल, अनुराग पुत्र रनवीर सिंह निवासी गढ़ी रामबल थाना फरह जिला मथुरा और अमित पुत्र विष्णु निवासी ग्राम नूरपुर हसैला थाना चिकसाना भरतपुर बताया। 
एसीपी ने बताया कि कृष्णपाल, अनुराग और अमित के खिलाफ आगरा और भरतपुर के विभिन्न थानों में कई केस दर्ज हैं। कृष्णपाल के  विरुद्ध अछनेरा, फतेहपुरसीकरी, कागारौल और किरावली के साथ भरतपुर के चिकसाना और मथुरा गेट थाने में 11 केस दर्ज हैं। अनुराग के खिलाफ अछनेरा, फतेहपुरसीकरी, कागारौल और किरावली के साथ चिकसाना और मथुरा गेट थाने में नौ केस दर्ज हैं। अमित के खिलाफ अछनेरा, फतेहपुर सीकरी, कागारौल के अलावा चिकसाना और मथुरा गेट थाने में आठ केस दर्ज हैं। 
__________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments