कैलाश मंदिर के निकट यमुना में बहता मिला युवक का शव

आगरा, 08 जुलाई। थाना सिकंदरा क्षेत्र में कैलाश मंदिर के पास यमुना नदी में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव तैरता दिखाई दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
खबरों के अनुसार, कैलाश मंदिर आए एक व्यक्ति ने यमुना की लहरों पर तैरता हुआ शव देखा। उसने आसपास मौजूद लोगों को जानकारी इसकी दी। फिर थाना सिकंदरा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू टीम को बुलाया और स्टीमर की मदद से शव बाहर निकलवाया। पुलिस का कहना है कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मृतक दुर्घटनावश नदी में डूबा या फिर हत्या कर शव को बहाया गया है। दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस जांच कर रही है। शव की शिनाख्त के प्रयास भी किए जा रहे हैं। पुलिस आस-पास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है।
___________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments