इस कलिकाल में गौ माता का कोई नहीं रखवाला..
आगरा, 22 जुलाई। देश को दिव्य, भव्य, अखंड, सनातन राष्ट्र और जगतगुरु बनाना है तो देश के प्राण तत्व गौ माता की सेवा, सुरक्षा, संवर्धन और समादर पर सनातन समाज को पूरा ध्यान देना ही होगा। यह उद्गार सूरसदन में चल रहे गौ महिमा महोत्सव के समापन पर मंगलवार शाम ग्वाल संत गोपालानंद ने व्यक्त किए।
उन्होंने ऋषि गौतम अहिल्या प्रकरण के माध्यम से समझाया कि गौ माता प्रभु प्राप्ति में साधक बनने वाली सदगृहणी प्रदान करती है। पुराणों के माध्यम से समझाया कि जिस निवास में सेवा से संतुष्ट गौ माता का पवित्र गोमय गिरता है, वहाँ साक्षात लक्ष्मी जी का निवास रहता है। इस दौरान इस भजन पर सब मगन हो गए- "इस कलिकाल में गौ माता का कोई नहीं रखवाला। अब आ जाओ गोपाला.."
शिव महापुराण कथा के विश्राम दिवस पर रसराज महाराज ने कहा कि भगवान शिव की परम उपासना से भगवत साक्षात्कार संभव है। भगवान शिव की ही कृपा से गुजरात के महान भक्त नरसी मेहता को अति गोपनीय महारास का दर्शन करने का सौभाग्य मिला। कथा समापन पर पार्षद मुरारीलाल गोयल, पूर्व पार्षद कुंदनिका शर्मा, सुमन गोयल और कुमकुम उपाध्याय द्वारा महिला श्रद्धालुओं को मंगल कलश वितरित किए गए। सुबह श्रद्धालुओं ने पार्थिव शिवलिंग बनाकर उनका अभिषेक किया।
________________
Post a Comment
0 Comments