पौने दो लाख रुपये का आठ कुंतल पनीर नष्ट कराया, धौलपुर से बिक्री के लिए आगरा लाया गया था
आगरा, 22 जुलाई। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को करीब पौने दो लाख रुपये कीमत का आठ कुंतल पनीर नष्ट कराया गया।
सहायक आयुक्त (खाद्य) महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा तड़के चार बजे कैंट चौराहे पर महिंद्रा पिक-अप यूपी80 जीटी 4759 को एक सूचना के आधार पर रोका गया और गाड़ी में रखे पांच ड्रमों में रखे लगभग आठ कुंतल पनीर का निरीक्षण कर जाँच हेतु नमूना संग्रहीत किया गया।
मौके पर खाद्य कारोबारकर्ता/वाहन चालक रवीन्द्र सिंह द्वारा पनीर विक्रय व परिवहन किये जाने के सम्बन्ध में खाद्य लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ड्रमों में रखे पनीर को नियंत्रित तापमान में परिवहित नहीं किया गया। भंडारित पनीर में मक्खियां, मच्छर, जीवित व मृत अवस्था में पाये गये तथा पनीर में दुर्गन्ध आ रही थी। अस्वच्छकर व अस्वस्थकर परिस्थितियों, नियंत्रित तापमान में पनीर भण्डारित न होने एवं मानव उपभोग हेतु अनुपयुक्त, असुरक्षित पाए जाने का संदेह होने पर इस आठ कुंतल पनीर को नियमानुसार नष्ट कराया गया। पनीर की कीमत 1,76,000 रुपये थी।
पूछताछ में रविन्द्र सिंह सोनी पुत्र मोहन सिंह, निवासी धौलपुर (राजस्थान) ने बताया कि वह उक्त पनीर को इंडस्ट्रियल एरिया धौलपुर में संचालित पनीर प्लांट से आगरा विक्रय हेतु लाया था। सहायक आयुक्त ने कहा कि जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।
_____________________________
Post a Comment
0 Comments