डीएम ने जिला अस्पताल में गंदगी के ढेर देख सीएमएस, अस्पताल मैनेजर और सुपरवाइजर को लगाई कड़ी फटकार, ओपीडी, सहित सभी वार्डों में देखी व्यवस्थाएं, मरीजों व तीमारदारों से की बात

आगरा, 22 जुलाई। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने मंगलवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया तथा ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, सर्जरी वार्ड महिला, बच्चों के वार्ड, डायलिसिस भवन सहित संपूर्ण परिसर का भ्रमण कर जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी महोदय ने ओपीडी, महिला व बच्चा वार्ड, इमरजेंसी वार्ड आदि का निरीक्षण कर विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों से दवाई की उपलब्धता, बाहर से दवाई खरीद,खाना, डॉक्टरों व नर्स द्वारा चिकित्सा एवं देखभाल के बारे में जानकारी ली।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया निरीक्षण में विभिन्न वार्डों के आगे कूड़ा और गंदगी मिली, डायलिसिस भवन व निष्प्रयोज्य प्राइवेट वार्ड बिल्डिंग के आसपास गन्दगी व कूड़े का अम्बार दिखा,परिसर में गंदगी मिलने पर जिलाधिकारी ने सीएमएस, अस्पताल मैनेजर तथा सफाई कर्मचारियों के हेड सुपरवाइजर को मौके पर तलब कर कड़ी फटकार लगाई और निर्देशित किया कि सीएमएस नियमित परिसर का भ्रमण कर उच्च स्तरीय साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं, अस्पताल परिसर में कहीं भी गन्दगी नहीं दिखनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने अस्पताल मैनेजर से जिला अस्पताल में कार्यरत सफाई कर्मचारियों का ब्यौरा लिया। उन्हें बताया गया कि 23 कर्मचारी कार्यरत हैं जिनकी विभिन्न शिफ्ट में ड्यूटी लगाई जाती है। जिलाधिकारी ने मौके पर सभी सफाई कर्मचारियों की गिनती कराई जिसमें सुपरवाइजर सहित 09 सफाई कर्मी ही उपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने अनुपस्थिति कर्मचारियों, सफाई एजेंसी, टेंडर प्रक्रिया के बारे में जवाब तलब किया और कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए एजेंसी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने स्वास्थ्य निदेशालय को पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने हर वार्ड के बाहर डस्टबिन रखने, संपूर्ण परिसर की सफाई कराने, मरीज और तीमारदारों द्वारा अस्पताल परिसर में गंदगी न फैलाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बंदरों तथा आवारा कुत्तों की समस्या हेतु समाधान हेतु नगर निगम को निर्देशित किया।
निरीक्षण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव, सीएमएस डॉ राजेंद्र कुमार, अस्पताल मैनेजर मोहित भारती, डॉ सीपी वर्मा सहित जिला अस्पताल के डॉक्टर मौजूद रहे।
_________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments