सपा सांसद रामजीलाल सुमन का भाजपा पर निशाना, बोले - मोदी, योगी गायों के कातिल!

आगरा, 07 जुलाई। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर बड़ा जुबानी हमला बोला। सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने गोमांस के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। सपा सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गाय का कातिल तक कह दिया।
सुमन ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि देश में 74 बूचड़ कंपनियां हैं, जिनके संचालक हिंदू हैं। गाय के नाम पर भाजपा सरकार केवल दिखावा करती है, जबकि असलियत कुछ और है। देश में से बड़ी मात्रा में बीफ (गोमांस) की आपूर्ति दूसरे देशों में की जाती है और अमेरिका ने तो इस बार दावा किया है कि वर्ष 2024 की तुलना में 2025 में बीफ की सप्लाई भारत से अधिक आएगी। उन्होंने कहा कि बूचड़खानों के संचालकों को भाजपा और आरएसएस का संरक्षण मिला है, गायों की हालत दयनीय है। गौशालाओं में गाय भूख से मर रही हैं और आंकड़े छुपाने के लिए जेसीबी से गड्ढा खोदकर गौशाला में गाय को दफन कर दिया जाता है।
सपा सांसद ने कहा कि 50 रुपये प्रतिदिन एक गाय के लिए चारा के लिए पैसा दिया जाता है, इतनी कम राशि से गाय की भूख कैसे मिट पाएगी। सुमन ने कहा, "बूचड़खानों के संचालक हिंदू हैं और वह कहते हैं कि हमारे लिए धर्म अलग है और व्यापार अलग है। 
सुमन ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग चुनाव के समय बूचड़खानों के संचालकों से मोटा चंदा वसूलते हैं और फिर गाय के नाम पर दिखावा करते हैं। दुनिया में भारत देश बीफ सप्लाई के मामले में दूसरे नंबर पर आता है। सरकार का यह दिखावा सबके सामने आना चाहिए।
_______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments