फतेहाबाद स्वास्थ्य केंद्र पर लगा गम्भीर आरोप, डिलीवरी के लिए रकम वसूली और नवजात को बदल दिया, अधीक्षक ने नकारे आरोप

आगरा, 22 जुलाई। तहसील फतेहाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसूति के लिए रकम वसूलने और नवजात बच्चे को बदल देने का आरोप लगा है। पीड़ित परिवार ने एएनएम और स्टाफ नर्स पर यह आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों से इसकी शिकायत की है।
खबरों के मुताबिक, फतेहाबाद के बाह रोड निवासी सुखराम सिंह ने मुख्यमंत्री पोर्टल, जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी फतेहाबाद और सीएचसी अधीक्षक के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि उनके बेटे सुबोध की पत्नी काजल पत्नी को विगत 18 जुलाई की रात करीब साढ़े नौ बजे प्रसव पीड़ा होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। केंद्र में मौजूद एएनएम और स्टाफ नर्स ने सुबोध से कहा कि यदि जल्दी प्रसव कराना है तो दस हजार रुपये देने होंगे। आनन-फानन में बेटे ने छह हजार रुपये जमा करा दिए।
रात करीब साढ़े तीन बजे काजल ने बच्चे को जन्म दिया। उस समय एएनएम और स्टाफ नर्स ने परिजनों को बताया कि बेटा हुआ है। फिर सुबह छह बजे एएनएम और स्टाफ नर्स ने बताया कि बेटी पैदा हुई है। सुखराम का आरोप है कि बच्चा बदल दिया गया।
मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद के अधीक्षक डॉ. उदय प्रताप ने मीडिया से कहा कि सुखराम ने पहले मौखिक शिकायत में दस हजार रुपये लिए जाने का आरोप लगाया था। बाद में लिखित शिकायत में राशि कम हो गई। प्रसव के समय उनके रिश्तेदार मौजूद थे, उन लोगों ने कोई आरोप नहीं लगाया। उन्होंने कहा कि बच्चे बदलने का आरोप निराधार है।
______________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments