एमडी जैन और जीआईसी ने जीते सुब्रतो फुटबॉल खिताब

आगरा, 05 जुलाई। एमडी जैन इंटर कॉलेज और राजकीय इण्टर कॉलेज (जीआईसी) की टीमों ने सदर बाजार स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में सम्पन्न हुई सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता के खिताब जीत लिए। एमडी जैन ने सत्रह वर्ष आयु वर्ग में और जीआईसी ने पंद्रह वर्ष आयु वर्ग में यह खिताब जीता।
प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय डॉ बी पी सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया। प्रतियोगिता के निर्णायक कृष्ण पाल, राहुल कुमार, विजय कुमार रहे।
इस दौरान जीआईसी के प्रधानाचार्य मानवेंद्र सिंह,  अनिल कुमार, रीनेश मित्तल, राम प्रकाश यादव, के पी सिंह यादव, संजय नेहरू, रवि प्रकाश, सौरभ सिंह, पंकज कुमार, राजीव सोई, प्रभात तिवारी, लक्ष्मीकांत त्यागी, एन के बिंदु, राहुल चौधरी उपस्थित रहे।
विजेता टीमें आगामी मंडलीय प्रतियोगिता में खेलेंगी। मंडलीय प्रतियोगिता एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के मैदान पर 08 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments