नगर निगम ने आगरा छावनी रेलवे स्टेशन रोड से हटाए अतिक्रमण
आगरा, 05 जुलाई। नगर निगम ने शुक्रवार को छावनी रेलवे स्टेशन रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए दर्जनों ठेलों, गुमटियों और बांस-बल्लियों से बनी अवैध दुकानों को हटा दिया। ठेले और सामग्री जब्त कर निगम की गाड़ी में भरवा दी गई। नगर निगम ने स्पष्ट किया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।
खबरों के अनुसार, आगरा कैंट स्टेशन की ओर जाने वाली रोड पर अवैध ठेल और अतिक्रमण हो रखा था। इसको लेकर नगर निगम में शिकायत हुई थी। इसके चलते निगम की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। निगम की कार्रवाई शुरू होते ही कई दुकानदार खुद ही सामान समेटने लगे।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि रोजाना शाम को यहां भीड़ और जाम की स्थिति बन जाती थी। फुटपाथ और सड़क के किनारे दुकानें लगने से पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता था।
अधिकारियों ने चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments