संजय प्लेस में पार्किंग ठेकेदार द्वारा मारपीट का मुद्दा डीएम के समक्ष उठा, व्यापारियों ने उठाई कई अन्य समस्याएं, शुक्रवार को नगर आयुक्त के साथ बैठक

आगरा, 03 जुलाई। संजय प्लेस में पार्किंग ठेकेदार द्वारा गुरुवार को अधिवक्ता के साथ की गई मारपीट का मुद्दा जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में हुई जिला उद्योग बंधु और वाणिज्य बंधु की बैठक में उठा। कलक्ट्रेट सभागार में हुई इस बैठक में व्यापारियों ने पार्किंग ठेकेदार द्वारा मारपीट व बदसलूकी का प्रकरण रखा। जिलाधिकारी ने इस प्रकरण में अपर नगरायुक्त को तलब किया और नगरायुक्त के साथ संपूर्ण प्रकरण की जांच व संबंधितों के साथ बैठक कर कार्यवाही के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने औद्योगिक इकाइयों को विद्युत आपूर्ति में समस्या के लिए विद्युत अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। सड़कों में गड्ढों को लेकर नगर निगम, पीओडी एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भी फटकार का सामना करना पड़ा।
बैठक में औद्योगिक क्षेत्र फाउंड्री नगर, सिकंदरा साइट-सी, नुनिहाई, रामबाग चौराहे एवं मच्छी पुलिया हाथरस रोड, नमक मंडी की जनसमस्याओं, अतिक्रमण और यातायात अव्यवस्था को भी उठाया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रकरण जो नगर निगम से संबंधित है के निस्तारण के लिए शुक्रवार को नगरायुक्त की अध्यक्षता में उद्योग बंधुओं की बैठक रखी गई है। डीएम ने जलकल विभाग के अधिकारी को तलब कर वसूली समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए।
बैठक में गढ़ी महासिंह विद्युत सब स्टेशन एत्मादपुर से जुड़ी औद्योगिक इकाइयों को विद्युत आपूर्ति में आ रही सप्लाई की समस्या को रखा गया जिलाधिकारी ने इस मामले में विद्युत अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।
बैठक में नगर निगम द्वारा शहर में नालों की सफाई उपरान्त शिल्ट बाहर निकाल कर सड़क पर रखने, आगामी दिनों में बरसात होने से शिल्ट वापस नालों में चले जाने से शहर में जलभराव की समस्या का प्रकरण रखा गया, जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि 50 दुकानदारों को इकट्ठा कर उनको निर्देशित करें कि दुकान के सामने कूड़ा नाले में न डालकर कूड़ा को बाहर ही रखा जाए। 
__________________________
पार्किंग नि:शुल्क होनी चाहिए
इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता विनय अग्रवाल ने संजय प्लेस पार्किंग में झगड़े के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि व्यापारियों ने सालाना 22 लाख करोड़ जीएसटी कर दिया, ₹10 - 20 की पार्किंग के लिए मारपीट क्यों, व्यापारिक स्थलों पर पार्किंग नि:शुल्क होनी चाहिए।
__________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments