कमला नगर के शिवम पार्क में सजेगा जनक महल, पार्षद पंकज अग्रवाल की पैरवी रंग लाई, समिति का विस्तार- पार्षद प्रदीप अग्रवाल महामंत्री, पार्षद पंकज और नितिन कोहली संयोजक बने
आगरा, 03 जुलाई। कमला नगर जनकपुरी महोत्सव के लिए बनी समिति में पार्षद पंकज अग्रवाल की पैरवी और नाराजगी रंग ले आई। उनका शुरू से प्रयास था कि जनक महल को बी ब्लॉक स्थित शिवम पार्क में सजाया जाए, जबकि कई अन्य लोग जनक पार्क में महल बनाए जाने पर जोर दे रहे थे। समिति के मुख्य संरक्षक राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने गुरुवार को बुलाई बैठक में जनक महल को शिवम पार्क में बनाए जाने की घोषणा कर दी। अन्य सभी पदाधिकारियों ने भी इस पर सहमति जताई।
पार्षद पंकज अग्रवाल और कुछेक अन्य लोगों ने कार्यकारिणी में उचित स्थान न मिलने पर भी सार्वजनिक नाराजगी जताई थी। सभी की नाराजगी दूर करने की मंशा से समिति का भी विस्तार कर दिया गया।
गुरुवार को किए गए विस्तार में पार्षद प्रदीप अग्रवाल को भी महामंत्री और पार्षद पंकज अग्रवाल के साथ नितिन कोहली को संयोजक बनाया गया। कमलानगर स्थित एक होटल में नए पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। इस दौरान सांसद जैन ने कहा कि अभी जनकपुरी महोत्सव के लिए 300 सक्रिय कार्यकर्ताओं की जरूरत है। अभी और पदाधिकारी बनाए जाएंगे। जो लोग समय दे सकते हैं, वे अपना नाम लिखवा सकते हैं। गौरतलब है कि पूर्व में पार्षदों को वर्किंग कमेटी में रखा गया था।
नये महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि स्टैंडिंग कमेटी द्वारा कई दिनों के मंथन के बाद जनक महल के लिए चुने गए बी ब्लॉक स्थित शिवम पार्क की घोषणा की। इस अवसर पर अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, राजा जनक राजेश अग्रवाल, महामंत्री उमेश कंसल, कोषाध्यक्ष रामरतन मित्तल, विशिष्ट संरक्षक चौधरी विजेंद्र सिंह, श्रीभगवान रैपुरिया, समन्वयक सत्यप्रकाश गुप्ता और सलाहकार विजय अग्रवाल हुंडी भी मंच पर मौजूद रहे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments