लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रेलर से भिड़ी बस, चालक की मौत, आधा दर्जन घायल
आगरा, 04 जुलाई। लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार की तड़के साढ़े तीन बजे करीब बस और ट्रेलर की टक्कर में बस चालक की मौत हो गई और आधा दर्जन यात्री घायल हो गए।
यह हादसा जिले की फतेहाबाद तहसील के निकट 32वें माइल स्टोन पर हुआ। बस आगे चल रहे एक ट्रेलर में जा घुसी। हादसे का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस ट्रेलर को करीब 30 मीटर तक घसीटती हुई ले गई, जिससे बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यह निजी बस पी बी 13 ए आर 8600 दिल्ली से लखनऊ जा रही थी।
बताया जा रहा है कि बस में करीब 30 सवारियां थीं। हादसे में बस के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि करीब आधा दर्जन यात्रियों को चोटें आई हैं।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दोनों वाहनों को हटाकर मार्ग को जल्द ही यातायात के लिए साफ कर दिया गया, जिससे हाईवे पर वाहनों की आवाजाही सामान्य हो सकी।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments