एनएसडी के पूर्व निदेशक प्रो दिनेश खन्ना ने ली एक्टिंग की मास्टर क्लास
आगरा, 05 जुलाई। ग्लैमरलाइव फिल्म्स एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट पर शनिवार को एक्टिंग मास्टरक्लास की गई। नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा और भारतेंदु नाट्य एकेडमी लखनऊ के निदेशक रह चुके और वर्तमान में रासलीला एकेडमी के निदेशक प्रो दिनेश खन्ना ने बीस से ज़्यादा स्टूडेंट्स को एक्टिंग की बारीकियां सिखाईं।
उन्होंने एक्सरसाइज़ पर विशेष महत्व दिया, अपने शहर को जानना, अपने शरीर को जानना, कल्चर जानना, संस्कृति जानना, घर परिवार जानना, उसके बाद पढ़ना लिखना और डायलॉग्स समझना आदि पर फोकस रखा।
फ़िल्म लेखक निर्देशक सूरज तिवारी ने उनका स्वागत पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर किया।
सूरज तिवारी ने बताया कि वर्कशॉप एवं मास्टरक्लास का उद्देश्य कलाकारों में आत्मविश्वास एक्टिंग की बारीकियां समझाना है। काम करते वक्त की बहुत सी प्रैक्टिकल बातें शेयर होती हैं, जिससे कलाकार अपने आपको तैयार करता है। एक्टिंग की इस मास्टर क्लास में कलाकारों ने स्क्रीन और थिएटर का पाठ भी पढ़ा और डायरेक्टर से संवाद भी किया।
वर्कशॉप में ब्रज रिकॉर्ड्स के शिव प्रताप सिंह, नाटककार चंद्रशेखर, संजय सिंह, रंगकर्मी पार्थो सेन, रोज़ी गौतम , अजय प्रकाश, रिज़वान, अंशी आदि उपस्थित थे। मास्टर क्लास के बाद सभी को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments