खेरिया मोड़ अजीत नगर में राजकीय भूमि पर बनेगा इनडोर स्टेडियम, एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से मलपुरा तक बनेगा फोर लेन रोड, पालीवाल पार्क का होगा सौंदर्यीकरण, सिकंदरा मंडी होगी अतिक्रमण मुक्त

आगरा, 02 जुलाई। विकास भवन सभागार में बुधवार को हुई जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति “दिशा“ की बैठक संपन्न हुई।
सांसद फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल, राज्य सभा सदस्य नवीन जैन, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डॉ.जीएस धर्मेश, चौ.बाबूलाल,  छोटेलाल वर्मा, भगवान सिंह कुशवाह, महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह, एमएलसी विजय शिवहरे, आकाश अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख आदि की उपस्थिति में यह बैठक हुई। 
बैठक में अध्यक्ष सांसद चाहर द्वारा मनरेगा के अंतर्गत मिट्टी के कच्चे कार्य व पक्के कार्य कराए जाने की जानकारी ली गई, जिसमें बताया गया कि उक्त योजना में 60 प्रतिशत कच्चा व 40 प्रतिशत पक्के कार्य अनुमन्य हैं, बैठक में ब्लॉक प्रमुख खंदौली द्वारा मनरेगा से बनाए जा रहे खंदौली की ग्राम पंचायत शेरखा के 02 वर्ष से अपूर्ण पंचायत सचिवालय, जिसका समस्त भुगतान किया जा चुका है लेकिन अभी तक भवन अपूर्ण होने, सचिवालय का संचालन न होने का प्रकरण रखा गया, अध्यक्ष द्वारा सीडीओ को व्यक्तिगत रूप से मौके पर जाकर विजिट करने तथा जांच कर भुगतान के बाद भी पंचायत सचिवालय अपूर्ण होने व संचालन न होने पर जिम्मेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा मनरेगा में एपीओ, रोजगार सेवक आदि संविदाकर्मियों का कई माह से मानदेय लंबित रहने, समय से श्रमिकों का भुगतान न करने की बात कही, जिसमें बताया गया कि शासन से धनराशि बिलंब से मिलने पर यह समस्या थी, अब धनराशि प्राप्त हो गई है माह जून तक के भुगतान की करने की कार्यवाही की जा रही है।
बैठक में जल जीवन मिशन की समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया कि जनपद एटा से पाइप लाइन का कार्य पूर्ण है, डब्ल्यूटीपी का सिविल वर्क जनवरी तक पूर्ण हो जाएगा, घरों तक पेयजल आपूर्ति हेतु 15 माह का समय और लगेगा। अध्यक्ष द्वारा निर्माणदाई संस्था मेधा को मिले कॉन्टैक्ट में सब कॉन्टैक्ट देने पर आपत्ति जताई गई तथा निर्माण कंपनी प्रतिनिधि को तलब कर निर्देशित किया कि सभी कार्य संबंधित कार्यदाई संस्था द्वारा ही किए जाएं, छोटे सब कांट्रेक्टर द्वारा कार्य किए जाने पर कार्य की गुणवत्ता प्रभावित होगी।
विधायक फतेहाबाद व फतेहपुर सीकरी द्वारा किसानों के खेत से बिना अनुमति पाइप लाइन डालने हेतु खुदाई करने, अभी तक किसी भी किसान को मुआवजा न देने का प्रकरण रखा गया, जिसमें बताया गया कि लेखपाल द्वारा अंश तय हो जाने पर मुआवजा राशि का भुगतान किया जाएगा, जनप्रतिनिधिगण द्वारा बताया गया कि विभिन्न स्थानों पर पाइप लाइन का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है, लेकिन अभी तक न मुआवजा प्रदान किया तथा खेतों को समतल भी नहीं किया है। अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को मॉनिटरिंग कर मुआवजा देने तथा किसानों से संतुष्टिजनक कार्य का प्रमाणपत्र लेने, सभी सड़कों, गलियों में की गई खुदाई का गुणवत्तापूर्ण रेस्टोरेशन करने तथा निर्माण कंपनी को सभी जनप्रतिनिधियों को प्रत्येक 20 दिन पर कार्य प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए। 
बैठक में विधायक कैंट द्वारा अमृत 2.0 कार्यक्रम के अंतर्गत आगरा पेयजल योजना में अन्य जगह कार्य प्रगति पर होने, लेकिन ताजगंज एवं बंदू कटरा जोन में 05 करोड़ की लागत से प्रस्तावित कार्यों हेतु डीपीआर मुख्यालय प्रेषित किए जाने के प्रकरण को रखा, उन्होंने बताया कि पूर्व में बनी डीपीआर में परिवर्तन की संस्तुति कर पुनः डीपीआर क्यों प्रेषित की गई, जिसमें बताया गया कि संशोधित योजना में छूटी हुई अन्य बस्तियों को भी शामिल किया गया है। अध्यक्ष ने संशोधित डीपीआर में संबंधित सभी क्षेत्रों को शामिल करने के निर्देश दिए।
बैठक में जल निगम की समीक्षा में मा.जनप्रतिनिधियों द्वारा आवास विकास, बोदला क्षेत्र, राहुल नगर, कंचन विहार, रामनगर, धनौली, नगला पुलिया, ख्वाशपुरा, महावीर नगर, ताजगंज शहीदनगर, दयाल नगर,राजपुर चुंगी, सहित इत्यादि क्षेत्रों में सीवर लाइन डालने के बाद सीवर कनेक्शन न करने तथा कार्यदाई संस्था को भुगतान करने का प्रकरण रखा गया, जिसमें बताया गया कि आवास विकास क्षेत्र में 38 हजार कनेक्शन का लक्ष्य वर्ष 2017 में तैयार डीपीआर में मिला था, पुनः सर्वे कर 06 हजार कनेक्शन और चिह्नित किए गए हैं।
बैठक में धांधूपुरा एसटीपी से ओवरफ्लो होकर किसानों के खेत में जलभराव होने,धांधूपुरा में पाइप लाइन खुदाई कार्य का रेस्टोरेशन न होने पर अध्यक्ष द्वारा व्यवस्था दी गई कि सीवर कनेक्शन, रेस्टोरेशन की समस्या लगभग संपूर्ण शहर में है जिलाधिकारी इस हेतु एडीएम नमामि गंगे, अपर नगरायुक्त, जल निगम तथा संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के साथ बैठक कर कमेटी बनाकर जांच करा शासन को शतप्रतिशत सीवर लाइन व कनेक्शन से सैचुरेटेड करने को शासन को प्रस्ताव प्रेषित करें। बैठक में आगरा शहर के नालों की शतप्रतिशत टैपिंग कार्य पूर्ण न होने पर जनप्रतिनिधियों द्वारा नाराजगी प्रकट गई तथा जल्द सभी नालों को टैप करने के निर्देश दिए।
बैठक में मेट्रो द्वारा रामलीला ग्राउंड में मंच व सीढ़ियों का रेस्टोरेशन न करने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा मेट्रो द्वारा जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में पीएम सूर्यघर योजना, लघु सिंचाई विभाग द्वारा नालों की सफाई के कार्य की समीक्षा कर उचित निर्देश दिए गए, माध्यमिक शिक्षा विभाग की समीक्षा में प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत 35 पैरामीटर्स के कार्यों, पुरानी तहसील खेरागढ़ की जगह पर धनराशि मिलने पर भी राजकीय इंटर कॉलेज के निर्माण का न होना तथा आगरा में राजकीय इंटर कॉलेज के सामने खाली जगह में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना हेतु क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी द्वारा निदेशालय प्रस्ताव भेजे जाने तथा विभिन्न आईटीआई, व राजकीय इंटर कॉलेज में स्टाफ की नियुक्ति आदि हेतु अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया। बैठक में मंडी परिषद की समीक्षा की गई, जनप्रतिनिधियों द्वारा फल सब्जी मंडी सिकंदरा में बाहरी व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण व अवैध वसूली का प्रकरण रखा गया, अध्यक्ष द्वारा मंडी सचिव को तलब किया लेकिन वह बैठक से अनुपस्थिति मिले, अध्यक्ष द्वारा मंडी सचिव को बिना अनुमति बैठक से गैरहाजिर रहने पर कड़ी नाराजगी प्रकट की तथा जवाब तलब करने के निर्देश दिए तथा सिटी मजिस्ट्रेट व पुलिस प्रशासन के साथ कड़ाई से अतिक्रमण हटाने तथा अवैध वसूली करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा में जर्जर स्कूल भवनों के जीर्णोद्धार हेतु प्रस्ताव भेजने तथा पूर्व में स्वीकृत नवीन भवनों के कार्यों को जल्द पूर्ण करने, मिड डे मील हेतु समय से छात्र छात्राओं की उपस्थित प्राप्त कर भुगतान करने, ड्रॉप आउट हेतु सर्वे को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में उद्यान विभाग की समीक्षा की गई तथा जनपद के अति संवेदनशील भूगर्भ स्तर के दृष्टिगत लघु व सीमांत किसानों हेतु ड्रिप सिंचाई को बढ़ावा व ट्रेनिंग देने, खाद्य व रसद विभाग की समीक्षा में घटतोली को प्रभावी रूप से रोकने हेतु ई-वेइंग कांटा युक्त ई-पॉश मशीन से ही राशन वितरण कराने, ऐसा न करने बालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा पोस्टमार्टम हाउस की व्यवस्था, तथा गलत मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले डॉक्टर्स को चिह्नित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में स्मार्ट सिटी द्वारा प्रस्तावित खेरिया मोड पर इनडोर स्टेडियम की प्रगति की समीक्षा की गई, चिह्नित की गई भूमि के रिकॉर्ड देखने के बाद बताया गया कि राजकीय भूमि है, अध्यक्ष ने इनडोर स्टेडियम हेतु अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिए, बैठक में पीडब्ल्यूडी विभाग की समीक्षा की गई जिसमें पीएम ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 500 व 500 से अधिक आबादी की अनजुड़ी बसावटों को संपर्क मार्गों से जोड़ने, नई सड़कों के निर्माण प्रस्ताव, चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, गड्ढा मुक्ति की समीक्षा कर संबंधित को उचित निर्देश दिए गए।
बैठक में निराश्रित गौवंश संरक्षण केंद्रों, समाज कल्याण विभाग, विद्युत विभाग, पंचायती राज विभाग के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय, पंचायत सचिवालय आदि कार्यों की समीक्षा कर उचित निर्देश दिए गए।
बैठक में कृषि विभाग की समीक्षा में पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम कुसुम सोलर पंप, खेत तालाब योजना तथा जनपद में आगामी फसल बुवाई हेतु डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, अपर पुलिस आयुक्त रामबदन सिंह, डीएफओ राजेश कुमार, सीडीओ प्रतिभा सिंह, सीएमओ डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव, एडीए सचिव श्रद्धा शांडिल्य सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
____________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments