सिकंदरा सब्जी मंडी के निकट कैंटर की चपेट में आने से चार श्रमिक घायल, चालक भी जख्मी

आगरा, 02 जुलाई। थाना सिकंदरा क्षेत्र में बाईपास मार्ग पर सब्जी मंडी के सामने तेज रफ्तार कैंटर ने चार श्रमिकों को चपेट में ले लिया। हादसे में कैंटर चालक भी घायल हो गया। बुधवार की दोपहर यह दुर्घटना हुई। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद हाईवे पर यातायात जाम हो गया। जिसे सामान्य करने में पुलिस को करीब एक घंटे का समय लगा।
आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर सिकंदरा सब्जी मंडी के सामने एनएचएआई के कर्मचारी सफाई कार्य कर रहे थे। पास ही हाईवे अथाॅरिटी का वाहन भी खड़ा था। 
दोपहर में तेज रफ्तार टैंकर ने पहले हाईवे अथाॅरिटी के वाहन में टक्कर मारी और फिर सड़क पर काम कर रहे चार कर्मचारियों को चपेट में ले लिया। हादसे से माैके पर अफरातफरी मच गई। इस हादसे में कैंटर चालक भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और राजमार्ग से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटवाया। 
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments