प्रो बघेल बोले - "मैं आगरा की मां हूं, खूबसूरत नर्स से बदसूरत मां अच्छी होती है"
आगरा, 02 जुलाई। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने यहां कहा, "मैं आगरा की मां हूं। इस मां को शहरवासियों की समस्याओं का दर्द है।" उन्होंने कहा कि राममनोहर लोहिया कहते थे कि खूबसूरत नर्स से बदसूरत मां अच्छी होती है। हो सकता है कि मैं कम अच्छा हूं, लेकिन आगरावादियों के लिए मां का दर्द रखता हूं। उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार फुटवियर पर जीएसटी की दरें कम करेगी।
प्रो बघेल कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन फुटवियर इंडस्ट्रीज (सिफी) के उत्तर प्रदेश चैप्टर एवं नई प्रबंध समिति का पदस्थापना समारोह को संबोधित कर रहे थे। बुधवार की रात संजय प्लेस स्थित एक होटल में सम्पन्न हुए इस समारोह में इंडिया इंटरनेशनल फुटवियर फेयर 2025 की प्री लॉन्चिंग भी की गई।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि देश तभी आर्थिक रूप से सशक्त होगा, जब एमएसएमई सेक्टर तरक्की करेगा। देश की खुशहाली का रास्ता एमएसएमई से होकर जाता है। एमएसएमई के बिना यह देश दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था नहीं बन सकता है। व्यापारियों का भारतीय जनता पार्टी से जुड़ाव रहा है, मैं इस बात का समर्थक हूं कि पार्टी को उनका ध्यान रखना चाहिए।
ताजनगरी में उद्योगों को हो रहे नुकसान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ब्यूरोक्रेसी को कांटे नहीं डालने चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग याचिका माफिया हो गए हैं। एमसी मेहता ने भी अच्छा नहीं किया, हृदय से पर्यावरणविद होना चाहिए न कि याचिका दायर करने वाला।
प्रारंभ में सिफी के यूपी चैप्टर के चेयरमैन धर्मेन्द्र नरूला ने संगठन की स्थापना और उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने फुटवियर व्यापारियों के समक्ष आ रही समस्याओं को भी पुरजोर तरीके से उठाया। उन्होंने सभी व्यापारियों से एकजुट होकर हकों के लिए आवाज उठाने की अपील की।
राष्ट्रीय महासचिव आलोक जैन ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भारत मंडपम नई दिल्ली में 6, 7, 8 अगस्त को होने फुटवियर फेयर के बारे में जानकारी दी। फेयर में दो सौ स्टॉल धारक होंगे और पच्चीस हजार लोगों के भाग लेने की संभावना है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष जग्गा ने स्वागत भाषण में कहा कि तकलीफ का विषय है कि सरकार में व्यापारियों की आवाज नहीं सुनी जा रही है। उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो बघेल से व्यापारियों की आवाज सरकार तक पहुंचाने का अनुरोध किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजय सामा ने उम्मीद जताई कि जल्द ही फुटवियर पर जीएसटी की दरें कम हो जाएंगी।
अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह लवली, उपाध्यक्ष आरके खुराना, उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह कोहली, महासचिव नकुल मनचंदा, पुलकित मगन के पदाधिकारी बनने पर केंद्रीय मंत्री बघेल ने स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री ने फेयर के पोस्टर को भी लांच किया। कार्यक्रम का संचालन यूपी चैप्टर के महासचिव नकुल मनचंदा ने किया। उपेन्द्र सिंह लवली ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर फुटवियर निर्यातक नजीर अहमद समेत अनेक फुटवियर उद्यमी और व्यापारी उपस्थित थे।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments