पत्नी साथ जाने को तैयार नहीं हुई तो पति फ्लाईओवर की रेलिंग पर चढ़ गया

आगरा, 01 जुलाई। मायके में रह रही पत्नी के साथ जाने से इंकार करने से परेशान पति फ्लाईओवर पर चढ़ गया और रेलिंग पर बैठ कर जान देने की कहने लगा। यह देखकर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे बचा लिया। जानकारी पर युवक के परिजन आ गए। उसे परिवार को सौंप दिया गया।
यह घटना मंगलवार की सुबह थाना ताजगंज के अंतर्गत इनररिंग रोड फ्लाईओवर पर हुई। खबरों के अनुसार, फर्रुखाबाद के रहने वाले 22 वर्षीय दीपक की शादी गुतिला, ताजगंज निवासी युवती से हुई थी। पति-पत्नी में किसी बात पर अनबन हो गई थी। पत्नी मायके में आकर रहने लगी। मंगलवार को दीपक ससुराल आया। पत्नी से साथ चलने की कहने लगा। मगर, उसने इंकार कर दिया।
इससे परेशान दीपक सुबह दस बजे वह पैदल शमसाबाद रोड स्थित इनर रिंग रोड के फ्लाईओवर पर आया। उस पर चढ़ने के बाद रेलिंग पर बैठ गया। यह देखकर लोगों की भीड़ लग गई। दीपक जान देने की कहने लगा। इसकी जानकारी पर पीआरवी टीम पहुंची। पुलिसकर्मियों ने पीछे जाकर उसे पकड़ लिया। वे उसे एकता चाैकी ले गए। पुलिस ने ससुरालियों के साथ उसके परिजन को भी बुलाया। दोनों में बातचीत हुई। पत्नी साथ जाने के लिए राजी नहीं हुई। इस पर युवक को परिवार को सौंप दिया गया। 
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments