Agra News: खबरें आगरा की....
रोटरी क्लब आगरा न्यू ने किया पौधारोपण लगाए नि:शुल्क चिकित्सा कैंप
आगरा, 01 जुलाई। रोटरी क्लब आगरा न्यू ने सत्र के प्रथम एक जुलाई को विभिन्न सेवा कार्य कर समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता स्थापित की। क्लब ट्रेनर एवं पूर्व सहमंडल अध्यक्ष डॉ पंकज नगायच ने बताया कि क्लब ने दस स्थान पर निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं दस स्थान पर पौधारोपण किया। पूर्व अध्यक्ष डॉ अशोक दौनेरिया ने बताया कि निर्धन बच्चों को 501 स्कूल बैग वितरित किए जाएंगे। इसी क्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय अंगूठी में 230 बैग तथा प्राथमिक विद्यालय बोदला में 105 बैग का वितरण किया गया। अध्यक्ष डॉ योगेश सिंघल ने कहा प्रत्येक माह एक मेडिकल कैंप और प्रत्येक माह एक पौधारोपण से संबंधित कैंप को आयोजित करेगा। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष यतीश सिंह, अरुण सिंह, डॉ रजनीश सिंह ,मनोज बजाज, इंद्रेश प्रताप सिंह ,डॉक्टर डीके शर्मा ,डॉ अजय अरोड़ा, सुमित वार्ष्णेय मौजूद रहे।
________________________________________
संचारी रोगों के प्रति जागरूकता के लिए निकाली रैली
आगरा, 01 जुलाई। जनपद में मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए मंगलवार से विशेष संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान का शुभारंभ हो गया। आवास विकास स्थित नगर निगम के जोनल कार्यालय से सेंट्रल पार्क तक अन्तर्विभागीय जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को मुख्य अतिथि महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने हरी झंडी दिखाई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद में एक से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। 11 जुलाई से आशाएं घर-घर जाकर दस्तक देंगी और लोगों को मच्छर जनित रोगों से बचाव के प्रति जागरुक करेंगी। सीएमओ ने बताया कि नगर विकास, पशु पालन विभाग, पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, षिक्षा विभाग, सूचना विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इस अभियान के दौरान साफ-सफाई, झाडियों की कटाई, तालाबों की सफाई एण्टीलार्वा छिडकाव एवं फॉगिंग, शुद्ध पेय जल, पुष्टाहार, स्कूलों में बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा तथा सभी दिव्यांग बच्चों को शतप्रतिशत आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराये जाने सहित स्वास्थ्य विभाग की समस्त गतिविधियों के पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ संचालित करने के दिशा निर्देश दिये गए हैं।
________________________________________
आगरा, 01 जुलाई। सामाजिक संस्था हिंदुस्तानी बिरादरी के अध्यक्ष डॉ. सिराज कुरैशी ने एक बयान में कहा कि मोहर्रम का महीने में प्रतिदिन इबादतों आदि का दौर जारी है। छह जुलाई को शहर की तीनों करबलाओं न्यू आगरा, सराय ख्वाजा और गोबर चौकी ताजगंज में ताजिए दफन किए जाएंगे। इस संबंध में कई थानों में हुई क्षेत्रीय लोगों की मीटिंग में क्षेत्रीय शांति कमेटी के सदस्यों ने समस्याओं से अवगत कराते हुए शीघ्र निवारण की मांगे भी उठाई थी लेकिन आज तक किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
उन्होंने मांग की कि छह जुलाई से पूर्व जिले के कर्बलाओं और जहां ताजियादारी होती है उन स्थानों की गंदगी एवं जल भराव को साफ कराया जाए।
________________________________________
आगरा के गौरव को टीवी धारावाहिक में प्रमुख किरदार
आगरा, 01 जुलाई। डिफेंस कॉलोनी के गौरव हस्तीर (दीपक शर्मा) को दंगल टीवी के नए धारावाहिक "कहानी पहले प्यार की" में प्रमुख किरदार मिला है। साल 2005 में मुंबई पहुंचे गौरव के करियर की शुरुआत लोकप्रिय धारावाहिक डिटेक्टिव करण से हुई थी। गौरव ने सावधान इंडिया, जस्सी जैसा कोई नहीं, लेफ्ट राइट लेफ्ट, और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे कई चर्चित धारावाहिकों में काम किया। डिफेंस कॉलोनी वासियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
________________________________________
घर पहुंच कर किया डॉ गुप्ता का सम्मान
आगरा, 01 जुलाई। ब्रज डवलपमेंट फाउंडेशन के सदस्यों ने डॉक्टर्स डे एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे के अवसर पर दिव्यांग सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. वीके गुप्ता और उनकी पत्नी डॉ अरुणेश गुप्ता को उनके आवास पर पहुंच कर सम्मानित किया। डा मुनीश्वर गुप्ता अनुज अशोक, राकेश सक्सेना आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments