ताज महोत्सव के लिए नया स्थान ढूंढा जाएगा, शहीद स्मारक पर टिकट दर पचास रुपये से भी कम रखने के निर्देश, आंबेडकर पुल पर फाइबर की रेलिंग लगेगी
आगरा, 01 जुलाई। मंडलायुक्त शैलेन्द्र सिंह ने मंगलवार को पथकर व अवस्थापना समिति की बैठक में ताज महोत्सव के लिए नया स्थान ढूंढने के निर्देश दिए। उन्होंने संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक में होने वाले साउंड एंड लाइट शो की दरें पचास रुपये से भी कम रखे जाने के निर्देश दिए। चर्चा है कि इसे निःशुल्क भी किया जा सकता है। इस शो को देखने के लिए दर्शकों के न आने की शिकायतें थीं।
बैठक में दिए गए निर्देशों के तहत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति महोत्सव के लिए स्थान की तलाश करेगी। ताज महोत्सव का आयोजन फरवरी में शिल्पग्राम में होता है। यहां यूनिटी माल का निर्माण शुरू हो चुका है, जिससे महोत्सव में अड़चनें आ सकती हैं।
बैठक में आगरा किले में होने वाले साउंड एंड लाइट शो में पर्यटकों की कैपिंग हटाने को कहा, जिससे शो नहीं होने की स्थिति में टूर ऑपरेटर को पर्यटकों को कम्पनसेशन नहीं देना पड़े। मंडलायुक्त ने आगरा किला व फतेहपुर सीकरी में किये गए फसाड लाइटिंग के काम को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और सेना को सौंपने को कहा, जिससे कि वह लाइट को चालू व बंद कर सकें।
एडीए को इनर रिंग रोड स्थित शमसाबाद रोड के अंडरपास पर फतेहाबाद रोड के समान सुंदरीकरण का काम पथकर निधि से कराने के लिए कहा गया।
बैठक के एक अन्य निर्णय के अनुसार, आंबेडकर पुल पर लोहे की जगह फाइबर की रेलिंग लगाई जाएगी। इससे पुल के स्ट्रक्चर पर किसी तरह का भार भी नहीं पड़ेगा और लोग यमुना में कूड़ा भी नहीं फेंक सकेंगे। आंबेडकर पुल की मरम्मत लोक निर्माण विभाग कराएगा और उस पर 10 सीटर टैंपो ट्रैवलर को जाने की अनुमति दी जाएगी।
इसके अलावा कछपुरा पार्किंग से मेहताब बाग स्थित ताज व्यू प्वाइंट तक गोल्फ कार्ट चलेगी। पुलिस उसे बैरियर पर नहीं रोकेगी। इससे बुजुर्ग व बच्चों को राहत मिलेगी। एत्माद्दौला के सामने एडीए द्वारा बनाए गए किओस्क के स्थान पर पार्किंग या सुंदरीकरण के काम को समिति निरीक्षण करेगी।
_________________________________________

Post a Comment
0 Comments