गौतम तिवारी, हरिओम माहौर और दीपाली सिंह को कला गुरू सम्मान

आगरा, 07 जुलाई। गुरुजन सम्मान समिति द्वारा सोमवार को गौतम तिवारी (शास्त्रीय गायन), हरिओम माहौर (तबला आचार्य) और दिपाली सिंह (कथक नृत्य निर्देशिका) को कला गुरु सम्मान प्रदान किया गया। इस गुरुजन सम्मान एवं संगीत संध्या का आयोजन राजेंद्र प्रसाद शर्मा, स्वतंत्रता सेनानी वासुदेव गुप्ता एवं आचार्य ताराचंद शास्त्री की स्मृति में विजयनगर कॉलोनी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में  किया गया।
इस दौरान हरिदत्त शर्मा की गुरु वंदना, ध्रुव अग्रवाल के बाँसुरी  व दलजीत सिंह के तबला वादन, भावना के भजन, झंकार जैन के कथक शैली में भाव नृत्य, गौरांगी के कथक नृत्य, अहाना व अराध्या के युगल नृत्य और विशाल, प्रिंस, निरुपमा व मोनिका की समूह गान प्रस्तुति ने समारोह को जीवंत कर दिया। नृत्य निर्देशन प्रो. नीलू शर्मा ने किया। 
समारोह अध्यक्ष और स्वतंत्रता सेनानी वासुदेव गुप्ता के सुपुत्र प्रमोद कुमार अग्रवाल, मुख्य अतिथि सुरेंद्र बंसल, विशिष्ट अतिथि संजीव वशिष्ठ और डॉ. करतार चंद्र शास्त्री ने समारोह का शुभारंभ किया। स्वागताध्यक्ष आलोक आर्य, कार्यक्रम संयोजक राज बहादुर सिंह 'राज', गुरुजन सम्मान समिति के अध्यक्ष विजयवीर सिंह, मंत्री सुनील अग्रवाल, ग्याप्रसाद शर्मा और सुशील कुमार दौनेरिया ने अतिथियों का स्वागत किया।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments