बालूगंज चौकी इंचार्ज सहित आठ पुलिसकर्मी निलंबित, आपराधिक घटनाओं और जनशिकायतों की अनदेखी में बड़ी कार्रवाई
आगरा, 31 जुलाई। अपर पुलिस आयुक्त (एडीसीपी) आदित्य कुमार के निर्देश पर बालूगंज चौकी इंचार्ज सहित चौकी के आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। ये सभी पुलिसकर्मी अपने-अपने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा के बुनियादी कर्तव्यों को निभाने में असफल पाए गए।
खबरों के अनुसार, पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) शहर सोनम कुमार ने इस कार्रवाई की पुष्टि की। विशेष रूप से बालूगंज क्षेत्र में अपराध की घटनाओं और जनशिकायतों की अनदेखी के आरोपों में यह कार्रवाई की गई। पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया कि समय पर गश्त, सूचना संकलन, और शिकायत निस्तारण जैसे प्राथमिक दायित्वों में गंभीर लापरवाही हुई, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस कार्रवाई का उद्देश्य अनुशासन बनाए रखना, कर्तव्यनिष्ठ पुलिसिंग को बढ़ावा देना और अन्य पुलिसकर्मियों को सतर्क संदेश देना है। संदेश दिया गया कि पुलिसिंग में लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं की जाएगी।
डीसीपी सोनम कुमार ने अन्य पुलिस इकाइयों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी है। निलंबित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध जांच भी होगी, जिसमें उनकी ड्यूटी से संबंधित रजिस्टर, गश्ती रिपोर्ट और क्षेत्रीय शिकायतों का परीक्षण किया जाएगा।
____________
Post a Comment
0 Comments