Agra news: खबरें आगरा की...

दलित परिवारों के प्रतिनिधियों ने सांसद चाहर से दिल्ली में मिलकर जताया आभार 
आगरा, 31 जुलाई। फतेहपुर सीकरी संसदीय क्षेत्र स्थित धनौली के मजरा नगला कारे में निवास कर रहे 100 से अधिक दलित परिवारों को राहत मिलने पर इन परिवारों के प्रतिनिधियों ने सांसद राजकुमार चाहर से दिल्ली में मिलकर आभार जताया। इस दौरान भाजपा नेता उपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। 
उपेन्द्र सिंह ने बताया कि धनौली के मजरा नगला कारे में निवास कर रहे 100 से अधिक दलित परिवारों के मकान तोड़े जाने के आदेश को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने निरस्त कर दिया गया। यह निर्णय सांसद राजकुमार चाहर के हस्तक्षेप का प्रतिफल माना जा रहा है। सांसद चाहर और भाजपा नेता उपेंद्र सिंह ने इस मुद्दे पर प्रशासनिक अधिकारियों से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास एवं अधिकारों की रक्षा हेतु पैरवी की। सांसद चाहर से भेंट करने वालों में लोकेश प्रधान, डॉ. ब्रजेश बघेल, तेज कपूर, राकेश सोनी शामिल थे।
_______________________________________
मस्ती के लिए मारते थे एसी ट्रेनों पर पत्थर, पुलिस ने चार नाबालिग पकड़े
आगरा, 31 जुलाई। आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन रुनकता और बिल्लोचपुरा के मध्य ट्रेनों पर पत्थर मारकर शीशा फोड़ने के आरोप में चार नाबालिग बालकों को पकड़ा।  
खबरों के अनुसार, पूछताछ और जानकारी करने पर सभी बाल अपचारी दहतोरा गाँव के रहने वाले पाए गए। उन्होंने स्वीकार किया मस्ती के लिए चलती ट्रेनों में पत्थर मार कर एसी कोच का शीशा फोड़ देते थे। जबकि यह यात्रियों के लिए काफी खतरनाक है। आरपीएफ ने सभी के अभिभावकों को बुलाकर नियमानुसार कार्यवाही की।
_______________________________________
चलती कार में हाईवे पर लगी आग
आगरा, 31 जुलाई। थाना एत्मादपुर के कुबेरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को शाम करीब साढ़े चार बजे एक चलती कार में अचानक से आग लग गई। कार में बैठे दोनों युवक एटा के रहने वाले थे। युवकों ने सावधानी के साथ अपनी जान बचा ली। ये युवक एटा से आगरा आ रहे थे। जलती कार ने शीघ्र ही भीषण रूप ले लिया। कुछ ही मिनटों में पूरी कार जल गई। 
खबरों के अनुसार, कार सवार युवक अमन ने बताया कि वह अपना पैर दिखाने के लिए एटा से आगरा डॉक्टर के पास जा रहा था। अचानक से कार से अजीब सी गंध आने लगी। कार को साइड से रोककर अमन ने बोनट खोला तो कोई धुआं नहीं दिखा। अमन जैसे ही हटा कार से आग निकलने लगी। भयानक आग की लपटें देख अन्य वाहनों की रफ्तार थम गई। सूचना पर डायल 112 एवं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई।
_______________________________________
गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर हुई नमन काव्य गोष्ठी 
आगरा, 31 जुलाई। संस्कार भारती द्वारा गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर गुरुवार को नमन काव्य गोष्ठी आवास विकास कालोनी में आयोजित की गई। 
गोष्ठी में डा शुभदा पाण्डेय अजय कुमार मिश्रा, रश्मि सिंह, रविन्द्र वर्मा, डॉ कुसुम चतुर्वेदी, डॉ नीलम भटनागर, डा शेष पाल सिंह, राज फौजदार, देव नारायण शर्मा, रविन्द्र वर्मा आदि ने काव्य पाठ किया। इस अवसर पर डा कैलाश सारस्वत को "सेवा विभूषण" से सम्मानित किया गया। संचालन प्रभूदत्त उपाध्याय, संयोजन संस्कार भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष नन्द नन्दन गर्ग ने किया।
_______________________________________
पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया
आगरा, 31 जुलाई। दिगंबर जैन परिषद के तत्वावधान में जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पारसनाथ का निर्वाण महोत्सव कृत्रिम सम्मेद शिखरजी पर मनाया गया। आचार्य श्री 108 चैत्य सागर महाराज संसघ के सानिध्य में 46वां मुनि दीक्षा दिवस एवं भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया गया। पर्वतराज शिखर जी को 23 किलो का लाडू भी चढ़ाया गया और भगवान पार्श्वनाथ का 108 कलशों से अभिषेक किया गया। संजीव जैन मुरादाबाद, नितिन जैन मुदित जैन सिकंदराराऊ, जगदीश प्रसाद जैन, राकेश जैन, राजेंद्र जैन, दीपक जैन ने लाडू चढ़ाए। 
इस मौके पर आगरा दिगम्बर जैन परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन, मनीष जैन, विमलेश जैन, जितेंद्र जैन, सुनील जैन, पारस बाबू जैन, राजेंद्र जैन, रमेश जैन, विमल जैन, सुशील जैन, आशीष जैन, मोनू, सुनील जैन, सुबोध पाटनी, नरेश पंडिया, अनिल जैन, अनुज जैन क्रांति, कुमार मंगलम जैन, दीपक जैन, आशीष जैन एवं राहुल जैन मौजूद रहे।
_______________________________________
विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल बोले- "सत्यमेव जयते"
आगरा, 31 जुलाई। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने 17 वर्ष पूर्व के मालेगाँव के मामले में साध्वी प्रज्ञा भारती सहित सात राष्ट्र भक्तों को न्यायालय ने निर्दोष घोषित करने पर कहा, "सत्यमेव जयते।"
विधायक खंडेलवाल ने एक बयान में कांग्रेस-सपा को सनातन विरोधियों की नर्सरी बताते हुए कहा कि कांग्रेस-सपा और पाकिस्तान की सोच में कोई फर्क नहीं है जैसे ऑपरेशन सिंदूर, ऑपरेशन महादेव, सनातन परंपरा, धारा 370 समाप्ति का विरोध, भगवा आतंकवाद कहना, जातिवादी राजनीति आदि। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित पूरी कांग्रेस को मालेगाँव के मामले में न्यायालय के निर्णय पर संविधान का सम्मान करते हुए भगवा आतंकवाद कहने के लिए निर्दोष राष्ट्रभक्त आरोपियों का शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना व 17 वर्ष तक जिंदगी को नर्क बनाने के लिए सातों निर्दोषों से तथा पूरे राष्ट्र से क्षमा मांगें। सपा को भी मालेगांव पर न्यायालय के निर्णय पर अपनी राय स्पष्ट करनी चाहिए।
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments