ब्राह्मण परिषद के महासचिव पं. ब्रह्मदत्त शर्मा का देहावसान

आगरा, 31 जुलाई। शहर के ब्राह्मण समाज में बेहद लोकप्रिय और ब्राह्मण परिषद आगरा के महासचिव पं. ब्रह्मदत्त शर्मा का गुरुवार को दिल्ली में देहावसान हो गया। वे लगभग 70 वर्ष के थे।
ताजगंज क्षेत्र में दलिहाई निवासी पं. ब्रह्मदत्त शर्मा एक माह पहले हृदयाघात होने के बाद से दिल्ली में भर्ती थे। चिकित्सकों द्वारा एम्स में विगत 29 जुलाई को उनकी बाईपास सर्जरी भी की गई थी। लेकिन सर्जरी के बाद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और आज गुरुवार को दोपहर करीब तीन बजे उनका निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को यहां लाया जा रहा है। उनकी अंतिम यात्रा शुक्रवार की सुबह दस बजे उनके निवास से ताजगंज मोक्षधाम को प्रस्थान करेगी। 
स्वर्गीय शर्मा ने अपने पीछे दो पुत्रों और दो पुत्रियों का भरापूरा परिवार छोड़ा है।
___________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments