नेशनल चैम्बर के स्थापना दिवस में भाग लेंगी राज्यपाल
आगरा, 10 जून। प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल आगामी माह में प्रस्तावित नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के स्थापना दिवस में भाग लेंगी। राज्यपाल ने यह आश्वासन मंगलवार को लखनऊ स्थित राजभवन में उनसे मिले चैंबर के प्रतिनिधिमंडल को दिया।
चैंबर अध्यक्ष संजय गोयल के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें आमंत्रण पत्र सौंपा। अध्यक्ष ने पौधा देकर राज्यपाल का स्वागत किया।
प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान प्रतिभा पलायन को रोकने के लिए ताजनगरी में लॉ यूनिवर्सिटी खोलने और आईटी सिटी की मांग की। बांकेबिहारी कॉरिडोर पर भी चर्चा हुई।
प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्षद्वय संजय कुमार गोयल, विवेक जैन, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, सदस्य अजय कुमार मित्तल, विनायक पोतदार शामिल थे।
________________________________________

Post a Comment
0 Comments