सूरसदन के निकट सड़क पर शव रखकर हंगामा, पत्थर फेंके, पुलिस ने लाठियां फटकार कर हटाया || करकुंज रोड पर एक जून को हुए एक्सीडेंट में तीसरी मौत
आगरा, 10 जून। थाना हरिपर्वत के अंतर्गत सूरसदन के निकट मंगलवार की दोपहर करीब एक घंटे तक हंगामे के हालात बने रहे और सैकड़ों वाहन सड़कों पर फंसने से लंबा जाम लग गया। यह हंगामा संजय प्लेस के निकट स्थित गिहारा बस्ती के लोगों ने किया। बस्ती के युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजन और बस्ती के लोग उसका शव लेकर सूरसदन तिराहे पर पहुंच गए और रास्ता जाम कर आक्रोश व्यक्त करने लगे। इस दौरान पुलिस ने शव को उठाने का प्रयास किया तो परिजन आक्रोशित हो गए। भीड़ में से कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिए। पुलिस को स्थिति संभालने के लिए लाठी फटकारनी पड़ी। बाद में पुलिस ने शव को अंतिम संस्कार के लिए भिजवाया।
गौरतलब है कि सिकंदरा क्षेत्र के कारगिल चौराहे के निकट करकुंज रोड पर विगत एक जून को हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई थी। उनका तीसरा साथी घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती था। मंगलवार की सुबह तीसरे युवक की भी अस्पताल में मौत हो गई। तीनों युवक और सूरसदन के पास स्थित गिहारा बस्ती के निवासी थे। इसलिए बस्ती से बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए।
_______________________________________

Post a Comment
0 Comments