Agra News-2 खबरें आगरा की-2......

नवीन जैन के आमंत्रण पर जैन आचार्य विद्यानंद की सौवीं जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए मोदी
आगरा, 29 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा सांसद नवीन जैन के आमंत्रण पर विगत दिवस जैन धर्म के आचार्य श्री 108 विद्यानंद की सौवीं जयंती के कार्यक्रम में शिरकत की। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में हुए कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जैन आचार्य की स्मृति में डाक टिकट एवं 100 रुपये के स्मारक सिक्के का विमोचन किया।
सांसद नवीन जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री प्रारंभकाल से ही जैन धर्म एवं जैन संतों से काफी अधिक प्रभावित हैं वह अपनी दैनिक क्रियाओं में भी जैन धर्म का पालन करते हैं। वे आचार्य विद्यासागर एवं आचार्य विद्यानंद के परम भक्तों में से एक हैं। नवीन जैन ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।
__________________________________________
दंत चिकित्सा की नवीनतम तकनीक पर चर्चा 
आगरा, 29 जून। संजय प्लेस स्थित एक होटल में रविवार को दंत चिकित्सकों की कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विशेषज्ञों ने भाग लिया। इटली के डॉक्टर द्वारा ऑनलाइन व्याख्यान (लेक्चर) दिया गया, जिसमें दंत चिकित्सा की नवीनतम तकनीकों और उपकरणों पर गहन चर्चा हुई।
इस कार्यशाला का संचालन डॉ. कुशल सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. राजीव वर्मा, डॉ. शिखा शाह, डॉ. राशि गुप्ता, डॉ. राघवेंद्र दुबे, डॉ. एच. नकवी, डॉ. मोहित गुप्ता, डॉ. मनोज यादव, डॉ. कुशल सिंह यादव, डॉ. यूनुस खान डॉ. एस. लोधी मौजूद रहे।
__________________________________________
अमूल पार्लर एवं कैफे की शुरुआत
आगरा, 29 जून। सहकारी समिति द गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के एक एक्सक्लूसिव पार्लर एवं कैफे की रविवार को कमलानगर में शुरुआत हुई। यहां अमूल के पूर्ण श्रंखला के उत्पाद हैं जिनमें आइसक्रीम, थिक शेक, फ्रोजन सनएक्स, मक्खन, दूध, डेयरी उत्पाद, ब्रेड, मसाले के अलावा 100% ऑर्गेनिक ग्रोसरी इत्यादि हैं। इस अवसर पर चरणजीत थापर (संरक्षक आगरा मंडल व्यापार संगठन एवं पंजाबी विरासत) भारत भूषण, नितिन कोहली, राजेंद्र गुप्ता, सतीश अरोड़ा, प्रदीप पुरी, अजय थापर, पंकज अग्रवाल, बब्बल नारंग, दिनेश कुंद्रा, राजेश राठौड़ आदि मौजूद रहे।
__________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments