घर के ताले टूटे नहीं और हो गई लाखों की चोरी
आगरा, 29 जून। थाना सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुस्तफा क्वार्टर में उस बंद पड़े घर से लाखों रुपए की संपत्ति चोरी कर ली गई। यह चोरी जी ब्लॉक निवासी मनोज यादव नामक व्यक्ति के घर हुईं। वह 20 दिन बाद लौटे तो घर को पूरी तरह खंगाला हुआ पाया। अलमारियां खुली पड़ी थीं, सामान बिखरा पड़ा था और 40 से 50 लाख रुपये की संपत्ति गायब थी, लेकिन ताले ज्यों के त्यों लगे हुए थे।
खबरों के अनुसार, मनोज यादव खेती-बाड़ी के सिलसिले में पांच जून को अपने गांव शिकोहाबाद चले गए थे और घर की चाबी एक भरोसेमंद पड़ोसी को सौंप दी थी। शुक्रवार शाम जब वह परिवार के साथ लौटे, तो घर का नज़ारा देख सन्न रह गए।
अलमारी में रखे लगभग 40 तोले सोने के जेवरात और करीब डेढ़ लाख रुपये नकद चोरी हो चुके थे। इस बड़ी वारदात की सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस अब मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोरों तक पहुंचा जा सके।
गौर करने वाली बात यह है कि घर के ताले टूटे नहीं मिले। इससे आशंका है कि चोर घर में पहले से मौजूद थे या फिर उन्हें घर खोलने का तरीका मालूम था।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments