सनसनीखेज: ताजमहल की पार्किंग के निकट पुलिस से विवाद के बाद हवाई फायरिंग करते भागे युवक, प्रतिबंधित क्षेत्र में कार समेत घुसने की कर रहे थे जिद, मथुरा की कार का नंबर ट्रेस, जल्द गिरफ्तारी की तैयारी
आगरा, 30 जून। ताजमहल की पश्चिमी गेट पार्किंग के पास सोमवार की सुबह दो युवकों ने पुलिस की मौजूदगी में दुस्साहस दिखाया। इन युवकों ने प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की कोशिश की, बैरियर पर तैनात ताज सुरक्षा पुलिस द्वारा रोकने पर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। यह वारदात सुबह करीब सवा नौ बजे हुई। फरार युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। ताजमहल जैसे संवेदनशील ऐतिहासिक स्मारक के पास फायरिंग ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पश्चिमी गेट पार्किंग के पास अमरूद टीला पर बने पुलिस बैरियर पर मथुरा नंबर की एक अर्टिगा कार में सवार दो युवक ताजमहल के पांच सौ मीटर प्रतिबंधित क्षेत्र में गाड़ी ले जाने का प्रयास कर रहे थे। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। पुलिस कर्मियों से युवकों की तीखी बहस हुई। विवाद बढ़ने पर युवक गाड़ी मोड़कर वापस जाने लगे। पार्किंग क्षेत्र से कुछ दूरी पर पहुंचते ही उन्होंने अचानक तीन राउंड हवाई फायर किए और फरार हो गए।
गोलियों की आवाज सुनकर वहां मौजूद पर्यटक और स्थानीय लोग दहशत में आ गए। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार का नंबर ट्रेस कर लिया है और मथुरा जिले के थानों से संपर्क किया जा रहा है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने मीडिया से कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments