बारह घंटे में पकड़े गए दो हत्याभियुक्त, एक को गोली लगी
आगरा, 22 मई। थाना शाहगंज पुलिस ने बुधवार की देर रात पथौली के निकट मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच हुई फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। दोनों बदमाश शाहगंज क्षेत्र में विगत दिवस ही हुई हत्या में वांछित थे।
एसीपी मयंक तिवारी ने मीडिया को बताया कि विगत देर रात पुलिस टीम पथौली में नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया। इस पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ में तौहिद नामक बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने उसके साथी चांद को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाश शाहरुख हत्याकांड में शामिल थे।
एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि शाहरुख नामक युवक की हत्या के बाद से ही पुलिस टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थीं और महज 12 घंटे में उन्हें पकड़ लिया गया।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments