ट्रैफिक पुलिस ने किए हाथ खड़े, "अतिक्रमण हटवाना नगर निगम का कार्य, हम उसके सहयोगी" || हरिपर्वत ट्रैफिक लाइट का समय कम होगा और ऑटो, ई-रिक्शे कम कर सिटी बसों का संचालन बढ़ेगा

आगरा, 22 मई। यातायात पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को व्यापारियों द्वारा उठाए गए सड़कों पर  अतिक्रमणों के सवालों पर साफ कह दिया कि अतिक्रमण हटवाना नगर निगम का कार्य है, पुलिस सहयोगी की भूमिका में ही हो सकती है। 
वे नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स भवन में व्यापारियों के साथ बैठक कर रहे थे। इस बैठक में उप पुलिस आयुक्त (यातायात) अभिषेक कुमार अग्रवाल भी अल्प समय के लिए शामिल हुए। उन्हें एक जरूरी बैठक में पहुंचना था, इसलिए वे यातायात निरीक्षकों को बैठक की जिम्मेदारी सौंप गए।
बैठक में व्यापारियों ने सड़कों पर टेंपो चालकों और हथठेलों द्वारा किए जाने वाले अतिक्रमण और इस कारण लगने वाले जाम के मुद्दों को जोर-शोर से उठाया। व्यापारियों ने सवाल किया कि प्रशासन और व्यापारियों के बीच पूर्व में होती रही बैठकों में यातायात सुधार के लिए तय होने वाले नियमों पर स्थाई अमल क्यों नहीं हो पाता है। 
इस पर यातायात पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सख्ती करने पर व्यापारी ही विरोध करने लगते हैं। चौराहों से पचास मीटर दूर ऑटो रिक्शों को खड़ा कराने के पूर्व में बने नियम पर उन्होंने चुप्पी साध ली।
इससे पहले डीसीपी अभिषेक अग्रवाल ने एम जी रोड पर लगने वाले जाम के संदर्भ में कहा कि उनकी स्कूल/कॉलेजों के प्रबन्धन से वार्ता हुई है कि वह अपने वाहन परिसर के अंदर खड़े करेंगे। एम जी रोड से वेन्डर्स हटाये जा रहे हैं। हरिपर्वत ट्रैफिक लाइट के समय को कम किया जायेगा और ऑटो और ई-रिक्शों को कम करके सिटी बसों का संचालन बढ़ाया जायेगा।
बैठक में व्यापारियों ने मुख्य रूप से सिकंदरा गुरुद्वारा मार्ग, कारगिल शहीद चौराहा, भगवान टॉकीज, सुल्तानगंज की पुलिया, बल्केश्वर, यमुना किनारा, जीवनी मंडी और रामबाग पर लगने वाले ट्रैफिक जाम के मामलों को उठाया। यातायात पुलिस निरीक्षकों ने व्यापारियों की समस्याओं को नोट किया और उनमें सुधार का वायदा किया। अतिक्रमण को लेकर उन्होंने साफ कहा कि यह देखना नगर निगम का कार्य है, पुलिस नगर निगम का सहयोग कर सकती है। शेष मुद्दों पर अगली बैठक में विचार करने के साथ समापन किया गया।
बैठक में चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल, उपाध्यक्ष विवेक जैन, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष एवं संयोजक मनीष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, महेन्द्र सिंघल, श्रीकिशन गोयल, वरिष्ठ अधिवक्ता के.सी. जैन, अनुज विकल, अम्बा प्रसाद गर्ग, संजय अरोरा, वत्सला प्रभाकर, महेश अगवाल, अम्बुज गोयल, गिरीश चंद गोयल, विकास मित्तल, शीला बहल, श्रुति सिन्हा, रंजीत सामा, मनोज गुप्ता, मुरारी लाल गोयल, दीपक शर्मा, सतीश अग्रवाल उपस्थित थे।
________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments