भारतीय टीम की क्रिकेटर दीप्ति शर्मा से 25 लाख रुपये ठग लिए साथी खिलाड़ी ने! फ्लैट से नकदी-गहने भी उड़ाए, भाई ने लिखाया मुकदमा
आगरा, 22 मई। ताजनगरी की निवासी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रमुख सदस्य और यूपी पुलिस में उपाधीक्षक दीप्ति शर्मा के साथ 25 लाख रुपये की ठगी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। दीप्ति के भाई सुमित द्वारा थाना सदर में दर्ज कराए गए मुकदमे में दीप्ति की सहेली क्रिकेटर आरुषि गोयल पर इस ठगी का आरोप लगाया है। आरुषि पर दीप्ति के फ्लैट से गहने और विदेशी मुद्रा चोरी का भी आरोप लगाया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, भाई सुमित ने पुलिस को बताया कि दीप्ति ने कहरई के पास फ्लैट ले रखा है। उसके साथ जूनियर टीम में खेल चुकी रोहिणी, नार्थ वेस्ट, दिल्ली की रहने वाली आरुषि गोयल आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर जूनियर क्लर्क के पद पर तैनात है। आरोप है कि दोस्ती का फायदा उठाते हुए आरुषि, उसकी मां मंजू और पिता थानचंद ने दीप्ति से कई बार में अपने खातों में 25 लाख रुपये लिए। तकादा करने पर बहाने बनाते रहे और अब अभद्रता करते हुए रुपये देने से मना कर दिया।
सुमित के मुताबिक, दीप्ति ने आरुषि का अपने फ्लैट पर आना प्रतिबंधित कर दिया था। इसके बाद भी वह विगत 22 अप्रैल को चोरी-छिपे फ्लैट पर आई और ढाई हजार डॉलर, सोने के गहने और नकदी चोरी कर ले गई। सीसीटीवी से इसकी पुष्टि हो रही है। दीप्ति विदेश में थी, आरुषि ने अपना सामान फ्लैट पर होने की बोलकर सामान देने को कहा। दीप्ति के कहने पर भाई सुमित चाभी लेकर फ्लैट पहुंचे। उनकी चाभी से दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद आरुषि और उसकी मां ने ताला बदल देने की जानकारी दी और कमरे से सामान लेकर चली गईं।
बाद में सीसीटीवी फुटेज देखने पर उनके द्वारा पहले आकर चोरी करने की जानकारी हुई। थाना प्रभारी सदर विजय विक्रम सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments