महापौर ने दहतोरा व चमरौली में दस करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास
आगरा, 10 मई। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने शनिवार को दहतोरा व चमरौली क्षेत्र में करीब दस करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। यह विकास कार्य नगरीय सृजन योजना के अंतर्गत नगर निगम सीमा के विस्तार होने पर किए जा रहे हैं।
महापौर ने दहतोरा में पूजा-अर्चना करके विकास कार्यों की नींव रखी।
योजना के अंतर्गत लोहामंडी जोन की कक्ष सं.-71, दहतोरा क्षेत्र में बाबूजी चौराहा से कट्टी खाना चौराहे तक आरसीसी द्वारा नाला निर्माण एवं सीमेंट कंक्रीट द्वारा 1.11 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा। वहीं, बाबूजी चौराहे से बोदला-बिचपुरी रोड जाने वाले मार्ग को 1.62 करोड़ रुपये की लागत से हॉटमिक्स द्वारा बनाया जाएगा। दहतोरा में 71.70 लाख रुपये की लागत से आरसीसी द्वारा सड़क निर्माण का कार्य किया जाएगा। प्राइमरी स्कूल से मेन रोड तक जल निकासी के लिए आरसीसी ह्यूम पाइप डालने और आरसीसी द्वारा सड़क निर्माण का कार्य 1.33 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। ताजगंज जोन के कक्ष सं.- 77 के चमरौली क्षेत्र में होली चौक से बीडी फार्म हाउस तक 11.91 लाख रुपये की लागत से आरसीसी द्वारा नाला निर्माण करने का कार्य किया जाएगा।
वहीं, चमरौली में दोनों साइड 42.31 लाख की लागत से आरसीसी द्वारा नाला निर्माण कराया जाएगा। चमरौली में पथवारी मंदिर से होली चौक तक दोनों साइड 42.31 लाख रुपये की लागत से आरसीसी द्वारा नाली निर्माण का कार्य किया जाएगा। वहीं, चमरौली में पथवारी मंदिर से परिक्रमा मार्ग पर मोहन की चक्की तक 95.36 लाख रुपये की लागत से सीसी द्वारा सड़क निर्माण किया जाएगा। कलाल खेरिया में ओमप्रकाश से सालिग राम इंटर कॉलेज तक हॉटमिक्स द्वारा सड़क सुधार कार्य 38.78 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। दहतोरा में विभिन्न गलियों में नाली एवं इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा 51.15 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments