Agra News: खबरें आगरा की.....

लोक अदालत में 463870 वादों का निस्तारण
आगरा, 10 मई। जनपद न्यायालय परिसर में शनिवार को लगी लोक अदालत में कुल 463870 वादों का निस्तारण किया गया।
जनपद न्यायाधीश एवं अपर जनपद न्यायाधीशगण द्वारा अन्य प्रकृति के 247 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें जुर्माना धनराशि 182900/- अधिरोपित की गई। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय व अतिरिक्त परिवार न्यायालयों द्वारा 97 यादों का निस्तारण किया गया। पीठासीन अधिकारी मोटर दुघर्टना दावा अधिकरण के द्वारा 190 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें पीड़ित पक्षों को 16,05,52,608/- रुपये की प्रतिपूर्ति धनराशि प्रदान की गई।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (रेलवे) / अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट / सिविल जज/अपर सिविल जज / न्यायिक मजिस्ट्रेट व अन्य न्यायालयों द्वारा कुल-12477 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें जुर्माना धनराशि-33,43,760/- रुपये अधिरोपित की गई। इसके अतिरिक्त जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग-प्रथम व द्वितीय, स्थायी लोक अदालत, कॉमर्शियल कोर्ट-प्रथम व द्वितीय के द्वारा कुल-39 वादों का निस्तारण किया गया। जिसमें धनराशि-2514050/- रुपये अधिरोपित की गयी।
दीवानी कचहरी के अलावा तहसील स्तर पर भी किया गया, जिसमें राजस्व से सम्बन्धित कुल 274221 वादों का निस्तारण कलेक्ट्रेट एवं तहसील स्तर के न्यायालयों द्वारा किया गया तथा यातायात चालान कुल 4215 तथा अन्य प्री-लिटिगेशन से सम्बन्धित कुल 171810 वादों का निस्तारण किया गया। विभिन्न बैंकों भारतीय स्टेट बैंक, यूकों बैंक, ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावत, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, सिडिकेट बैंक, भारतीय संचार निगम लिमिटेड, अन्य फाइनेन्स कम्पनी आदि के कुल 764 वादों का निस्तारण प्री-लिटिगेशन लोक अदालत के माध्यम से किया गया, जिसमें समझौता धनराशि-124710000/- रूपये सम्मिलित है। 
इससे पहले राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जनपद न्यायाधीश संजय कुमार मलिक द्वारा किया गया। 
______________________________________
वीरता के सम्मान के लिए हनुमान चालीसा का पाठ
आगरा, 10 मई। देश के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करने और सशस्त्र बलों के हौसले और वीरता का सम्मान करने के लिए शनिवार को श्री हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन, रुद्राक्ष फाउंडेशन और संस्कार भारती के संयुक्त तत्वावधान में भूतनाथ की बगीची, गोविंद नगर पर किया गया। 
कार्यक्रम में बबीता पाठक, नन्द नन्दन गर्ग, ओम स्वरूप गर्ग, नीता गर्ग, रेखा अग्रवाल, नीनू गर्ग, डॉ सुधा बंसल, अंजना असीजा, प्रियंका प्रजापति, रेखा अग्रवाल, योगिता शर्मा, आरती शर्मा, वंदना गजवानी, शशि, शर्मा, ऊषा मित्तल, सुमन गोयल सुनीता अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, दीप्ति जैन, उमा, बबीता जैन, रजनी अग्रवाल, अमित वशिष्ट (आर एस एस) पंडित सत्यदेव शुक्ला, आशा शर्मा, श्वेता शर्मा, नम्रता शर्मा आदि उपस्थित रहे।
______________________________________
मॉडल से छेड़छाड़ करने वाला गैंगस्टर निकला, गिरफ्तार
आगरा, 10 मई। न्यू आगरा क्षेत्र की रहने वाली मॉडल से छेड़छाड़ करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई थी, न्यू आगरा के इंस्पेक्टर राजीव त्यागी के अनुसार, सिंधी गली छत्ता निवासी आसिफ कुरैशी को गिरफ्तार किया गया है, उसके खिलाफ छत्ता थाने में गैंगस्टर और लोहामंडी थाने में कॉपी राइट में मुकदमा दर्ज है।
गौरतलब है कि विगत चार मई की रात को यह मॉडल अपनी कार से कमला नगर से नगला बूढ़ी होती हुई अपने घर के लिए जा रहीं थी। रात 10 बजे डीईआई इंजीनियरिंग कैंपस के पास अचानक से आवाज हुई उन्हें लगा कि कार का टायर फट गया है उन्होंने कार को रोका और नीचे उतर कर टायर देख रहीं थी उसी दौरान बिना नंबर की एक्टिवा सवार युवक आया और अभद्रता की, आपत्तिजनक इशारे किए। इससे मॉडल घबरा गईं उन्होंने कार के शीशे बंद कर लिए और अपने मोबाइल फोन से एक्टिवा सवार युवक का वीडियो बना लिया था।
______________________________________
अण्डर 19 बालिका वर्ग की डिस्ट्रिक्ट
क्रिकेट चैंपियनशिप 12 से
आगरा, 10 मई। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशन की सूचनानुसार अण्डर 19 बालिका वर्ग की डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट चैंपियनशिप का शुभारंभ 12 मई से स्टार नेक्स्ट क्रिकेट अकैडमी वायु विहार रोड पर किया जा रहा है। प्रतियोगिता की ऑब्ज़र्वर हेमलता काला होंगी। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर चुकी खिलाड़ी ही प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगी। 
______________________________________
दस पार्कों को गोद लेगा नेशनल चैम्बर!
आगरा, 10 मई। नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स द्वारा शहर के 10 पार्कों को गोद लिया जायेगा। इनमें बल्केश्वर, संजय प्लेस, पुराने खत्ताघर पार्क शामिल हैं। शनिवार को हुई बैठक में शास्त्रीपुरम जलाशय के विकास पर भी जोर दिया गया। 
बैठक में चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल, विवेक जैन, संजय अग्रवाल, गोपाल खंडलेवाल, मनीष अगव्राल, राहुल रमन, विनय मित्तल, अम्बा प्रसाद गर्ग आदि उपस्थित थे।
______________________________________
मदर्स डे पर हुईं कई प्रतियोगिताएं 
आगरा, 10 मई। सनराइज किड्स पब्लिक स्कूल न्यू जनता कॉलोनी सोहल्ला में मदर्स डे का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बच्चों की माओं ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। डांस प्रतियोगिता में अंशिका की मम्मी प्रथम स्थान, वाणी की मम्मी ने द्वितीय स्थान और श्वेता की मम्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बेलन रेस प्रतियोगिता में लक्ष की मम्मी ने प्रथम स्थान, ऋषभ की मम्मी ने द्वितीय स्थान और युवराज की मम्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फैशन शो में नक्श की मम्मी ने प्रथम स्थान, अनिका यादव की मम्मी ने द्वितीय स्थान और काव्यांश और दिव्यांश की मम्मी ने तृतीय स्थान, व जतिन की मम्मी ने भी तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुख जीवन सोई (समाज सेविका) व स्कूल की प्रधानाचार्य ममता सिंह के द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। संचालन अध्यापिका राखी यादव व करुणा बिंद्रा के द्वारा किया गया।
______________________________________
# मदर्स डे 
विश्व की सब पूज्य माँओं को नमन
वेद की पावन ऋचाओं को नमन
इंद्रधनुषी सी छटाओं को नमन 
ताप हरतीं, तृप्त करतीं यह धरा 
नित बरस पड़तीं घटाओं को नमन
नेह की सन्दल-हवाओं को नमन 
त्याग की अनुपम कथाओं को नमन
एक धागे में पिरो रखतीं जो घर
जादुई सी उन कलाओं को नमन
भावनाओं, प्रार्थनाओं को नमन
झोलियाँ भर भर दुआओं को नमन
इनके आशीषों से हम महफूज हैं 
विश्व की सब पूज्य माँओं को नमन 
# कुमार ललित
(उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा निराला पुरस्कार से सम्मानित कवि)
______________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments