सैकड़ों मंदिरों, धर्मशालाओं का निर्माण अहिल्याबाई की देन
आगरा, 22 मई। काशी विश्वनाथ सहित पूरे देश में सैकड़ों मंदिरों, धर्मशालाओं का निर्माण पुण्यश्लोक राजमाता अहिल्या बाई होलकर की देशवासियों को देन है। यह बात महानगर भाजपा द्वारा राजमाता अहिल्या बाई होलकर की त्रिशताब्दी जयंती के अवसर पर गुरुवार को आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने कही।
रमन वाटिका, मुगल रोड कमलानगर में हुई इस गोष्ठी का शुभारंभ राजमाता अहिल्या बाई होलकर एवं अन्य महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, राज्यमंत्री राकेश गर्ग, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधायक जी एस धर्मेश, ने किया।
भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कहा कि मालवा राज्य की महारानी अहिल्या बाई होलकर द्वारा उत्तराखंड के केदारनाथ धाम, उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ मंदिर जैसे देश के प्रसिद्ध शिव मंदिरों के जीर्णोद्धार में तन, मन, धन से योगदान किया। महिला सशक्तिकरण एवं जनहितकारी कार्यों के कारण देवी समान सर्व समाज में लोकप्रिय एवं पूज्यनीय लोकमाता अहिल्याबाई होलकर का भारत के इतिहास में अविस्मरणीय योगदान सदैव आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।
मुख्य अतिथि देवेंद्र चौधरी ने कहा कि देश भर में महारानी अहिल्याबाई के 300वें जन्मदिवस पर स्कूल/कॉलेज में खेलकूद एवं प्रतियोगिताएं ,समाज के हर वर्ग के बीच में गोष्ठी आदि कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राकेश गर्ग, विधायक पुरूषोतम खंडेलवाल, विधायक जी एस धर्मेश के अलावा राजेंद्र तिवारी ,उपमा गुप्ता, रश्मि सिंह, सुधीर राठौर, मुनेंद्र जादौन, विक्रांत तिवारी, अरुण पाराशर, संजय अरोरा, रोहित कत्याल, ओमप्रकाश सागर, टी एन अग्रवाल, नीरज गुप्ता, महेश शर्मा, स्वीटी कालरा, प्रेम सिंह धाकड़, हरिओम बघेल, बबिता पाठक, डॉ निधि शर्मा, सिंधु गुप्ता, एकता जैन, हेमा चौहान, संध्या माहौर, शीतल अग्रवाल, कुमकुम उपाध्याय, रेनू सागर, माधुरी माहौर, शशि गुप्ता आदि उपस्थित रहे। संचालन बबिता पाठक ने किया।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments