विधायक बाबूलाल ने डीआरएम को क्यों कहा "निकम्मा" || कार्यक्रम के दौरान तीखे बोलों से खिंचा सन्नाटा
आगरा, 22 मई। अपने तेवर और बेबाक अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहने वाले फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक चौधरी बाबूलाल गुरुवार को ईदगाह रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) को सबके सामने खरी खोटी सुनाई, जिससे सभागार में सन्नाटा पसर गया। विधायक बाबूलाल ने अमृत भारत स्टेशन कार्यक्रम में रेलवे की भूमि पर अवैध कब्जों का मुद्दा उठाते हुए डीआरएम को ‘निकम्मा’ कह दिया।
गुरुवार को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जा रहा था। इस अवसर पर ईदगाह रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें जनपद के सभी जनप्रतिनिधि और रेलवे के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे। जब जनप्रतिनिधियों के संबोधन का क्रम आया, तो चौधरी बाबूलाल ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बोलना शुरू किया। उनके तेवर देखकर पूरा सभागार शांत हो गया और लोग सन्न होकर उनकी बातों को सुनने लगे।
चौधरी बाबूलाल ने सीधे डीआरएम आगरा को निशाने पर ले लिया। उन्होंने बिना किसी झिझक के डीआरएम को ‘निकम्मा’ तक कह दिया।
विधायक ने स्पष्ट शब्दों में आरोप लगाया कि जनता के कार्यों के लिए डीआरएम को फोन करने पर भी उनका फोन नहीं उठता। उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे स्टेशनों की जमीनों पर अवैध कब्जे हो रहे हैं, लेकिन डीआरएम को यह सब दिखाई नहीं देता। चौधरी बाबूलाल ने चेतावनी दी कि वह इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेंगे और जनता के हितों के लिए आवाज उठाते रहेंगे।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हालांकि छावनी क्षेत्र के विधायक डॉ जीएस धर्मेश और एत्मादपुर क्षेत्र के विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने डीआरएम को एक अच्छा अधिकारी बताया। खुद डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल ने इस मुद्दे पर कुछ कहने से मना कर दिया।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments