Agra News: खबरें आगरा की....

तहसील के अधिवक्ताओं और दस्तावेज लेखकों की हड़ताल खत्म
आगरा, 22 मई। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के समक्ष व अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व शुभांगी शुक्ला, सहायक महानिरीक्षक निबन्धन एसके सिंह की उपस्थिति में अधिवक्ता बार एसोसिऐशन एवं दस्तावेज लेखक संघ द्वारा ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए हड़ताल समाप्ति की घोषणा कर दी गई।
शुक्रवार से आम दिनों की भांति तहसील में वादों की सुनवाई और निस्तारण के साथ तहसील से सम्बंधित अन्य कार्य भी संचालित किए जाएंगे। निबंधन कार्यालय में रजिस्ट्रीकरण/ बैनामा आदि का कार्य आम दिनों की भांति होगा।
अधिवक्ता बार एसोसिऐशन एवं दस्तावेज लेखक संघ, जनपद आगरा द्वारा की जा रही हड़ताल के सम्बन्ध में फैली भ्रान्तियों को दूर करने के उद्देश्य से सहायक महानिरीक्षक निबन्धन एस के सिंह ने बताया कि फ्रंट ऑफिस एव निबन्धन मित्र वर्तमान में मात्र चर्चा के स्तर पर हैं तथा इसके द्वारा रजिस्ट्रीकरण के कार्य का कोई निजीकरण प्रस्तावित नहीं है। रजिस्ट्री कार्यालय का कार्य पूर्व की भाँति केवल शासकीय अधिकारियों / कर्मचारियों के द्वारा ही सम्पादित किया जायेगा। फ्रंट ऑफिस का उद्देश्य वर्तमान अवस्थित रजिस्ट्री कार्यालयों में अवस्थापना संरचनाओं जैसे सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर, पेयजल, शौचालयों, वातानुकूलन आदि का सुधार करना मात्र है। ताकि रजिस्ट्री कार्यालय में आने वाले लोगों को अच्छी नागरिक सुविधायें प्राप्त हो सकें। इसका निबन्धन प्रकिया में कोई हस्तक्षेप नहीं है।
उन्होंने यह भी बताया है कि निबन्धन मित्र व्यवस्था में वर्तमान प्रचलित दस्तावेज लेखक नियमावली में सुधार कर दस्तावेज लेखकों के अधिकारों में वृद्धि होगी। इसके द्वारा दस्तावेज लेखकों तथा अधिवक्ताओं के किसी भी वर्तमान अधिकार का क्षरण नहीं होगा। इस सुधार में अंतिम निर्णय सभी संबंधित संघों से वार्ता करने के उपरान्त ही किया जायेगा। उन्होंने दस्तावेज लेखकों तथा अधिवक्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि वर्तमान अधिकारों का कोई हनन नहीं होगा।
________________________________________
अंबेडकर पुल पर वाहनों का आवागमन रोकें, शीघ्र मरम्मत कराएं डीएम ने मुआयना कर दिए निर्देश
आगरा, 22 मई। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने यमुना नदी पर क्षतिग्रस्त हुए अंबेडकर सेतु का गुरुवार को उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
उन्होंने निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त पुल पर किसी भी प्रकार का कोई वाहन गुजरने न दिया जाए। पुल के दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर आवागमन को रोक जाए। दोनों तरफ सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक पुलिस बल तैनात किया जाए। जिलाधिकारी ने राज्य सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप यथा शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें, जिससे पुल पर जल्द से जल्द आवागमन सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।
________________________________________
डॉ. अजय शर्मा स्मृति समारोह में पत्रकारों का सम्मान
आगरा, 22 मई। पत्रकार डॉ. अजयकुमार शर्मा स्मृति समारोह में वरिष्ठ पत्रकार राजीव सक्सेना को आनंद शर्मा स्मृति लाइफ टाइम अचीवमेट अवॉर्ड, धीरज शर्मा को डॉ. अजय शर्मा स्मृति लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और आयुषी गौड़ को महिला पत्रकार के रूप में सम्मानित किया गया। इसके अलावा कमलेश शर्मा स्मृति लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड केबीसी विजेता और राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित हिमानी बुंदेला को दिया गया।
डा भीमराव अम्बेडकर विश्व विद्यालय के जुबली हॉल में गुरुवार को हुए समारोह की मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की कुलपति आशु रानी थीं। इस अवसर पर के एम आई के निदेशक प्रोफेसर प्रदीप श्रीधर, डॉ. अजय शर्मा की धर्मपत्नी मृदु शर्मा और राजश्री मिश्रा भी उपस्थित रहीं। पत्रकारिता में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाली छात्रा हर्षिता वर्मा एवं द्वितीय अंक प्राप्त करने वाले छात्र प्रशांत शर्मा को भी सम्मानित किया गया। ब्रजेश शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
________________________________________
नवागत एडिशनल कमिश्नर का स्वागत
आगरा, 22 मई। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने  नवागत एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन एसजीएसटी पंकज गांधी का गुरुवार को उनके कार्यालय में स्वागत किया।
पंकज गांधी ने आश्वासन दिया कि वे व्यापारियों की हर समस्या का हर संभव समाधान करेंगे। इस दौरान एडिशनल कमिश्नर ग्रेड टू अंजनी अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
स्वागत करने वालों में जय पुरसनानी, भगवान दास बंसल, अशोक मंगवानी, नितेश अग्रवाल, राजेंद्र सचदेवा, योगेश रखवानी, मुकेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, राजीव गुप्ता, ब्रजमोहन रैपुरिया, धीरज वर्मा, राजेश अग्रवाल, आदि थे।
________________________________________
शादी के पंद्रह साल बाद प्रेमी संग भागी महिला झांसी से बरामद 
आगरा, 22 मई। थाना शाहगंज क्षेत्र की पृथ्वीनाथ चौकी इलाके में शादी के 15 साल बाद अपने दो बेटों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार ही महिला को पुलिस ने महज 12 घंटे में झांसी से सकुशल बरामद कर लिया।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, दोरेठा, गली नंबर 2, नवनीत नगर की रहने वाली यह महिला 16 मई को अपने घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। महिला के अचानक लापता होने से परेशान परिजनों ने थाना शाहगंज में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी के निर्देशानुसार पुलिस टीम ने महिला के फोन को ट्रेस करना शुरू किया तो उसकी लोकेशन झांसी में मिली। पुलिस टीम झांसी पहुंची और महिला को बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि महिला ने अपने पति के घर से बहाना बनाकर अपने प्रेमी के साथ झांसी गई थी। यह बात सामने आने के बाद परिवार और पुलिस दोनों हैरान हैं। महिला की शादी को 15 साल हो चुके हैं और उसके दो बेटे हैं, जिनमें एक की उम्र 14 वर्ष और दूसरे की 10 वर्ष है।
________________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments