विश्व मापिकी दिवस पर बांट-माप व्यापारियों को बताई सरकारी नीतियां

आगरा, 20 मई। विश्व मापिकी दिवस के उपलक्ष्य में आगरा वेट्स एण्ड मेजर्स एसोसिएशन के तत्वावधान एक संगोष्ठी का आयोजन होटल विजय विलास, दयालबाग रोड, में किया गया, जिसमें माप तौल विधियों से संबधित अनेक महत्वपूर्व तथ्यों पर सार्थक विचार साझा हुए।
मुख्य अतिथि विधिक माप विज्ञान विभाग के सहायक नियंत्रक सौरभ श्रीवास्तव ने विभागीय नीतियों को सरल ढंग से समझाया। विशिष्ट अतिथि नेशनल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय गोयल ने प्रगति और नवाचार को आगे बढ़ाने में मेट्रोलॉजी की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शरद सिन्हा ने विश्व मापिकी दिवस और मापन व्यवस्थाओं के ऐतिहासिक और सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला। मैनपुरी के वरिष्ठ निरीक्षक हर्ष नारायण मिश्रा ने विभाग के उपभोक्ता संरक्षण कार्यक्रम और गुणवत्ता युक्त तकनीकी नवाचार के विषय में विचार साझा किए, नोएडा से आए अजय मिश्र ने बॉट माप की भविष्य की संभावनाओं और बॉट माप उद्योग से संबन्धित सरकारी नीतियों पर विशेष रूप से सबका ध्यान आकृष्ट किया।
एसोसिएशन के संरक्षक दयानन्द नागरानी ने वर्तमान व्यापारिक चुनौतियों के बारे में बताया। सचिव अनूप मित्तल ने संस्था के इतिहास की चर्चा की। संचालन कोषाध्यक्ष रोहित पुरी ने किया और संस्था के अध्यक्ष अमित सारस्वत ने सभी अतिथियों और आमंत्रितों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापन किया। 
कार्यक्रम में मनीष नागरानी, अमर अग्रवाल, रतन विक्रम, ज्योत्सना श्रीवास्तव, सिद्धार्थ शंकर राय, शिवराज सिंह, अमर नागरानी, ईश्वर दयाल कौशिक, विकास गुप्ता, अतुल सिन्हा, ओमेन्द्र सिंह, गगन अग्रवाल, मनीष सिन्हा, अमित मित्तल, रोहित गुप्ता आदि ने भाग लिया।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments