महिला बनकर दोस्ती और न्यूड तस्वीरें भेजकर करता था ब्लैकमेल!

आगरा, 21 मई। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने ‘रोबोटिक जाल’ बुनकर लोगों को लाखों रुपये का चूना लगाने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी दुर्गेश सिंह तोमर ग्वालियर का निवासी है। वह अब तक करीब 25 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने उसके पास से 1.42 लाख रुपये नकद और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, दुर्गेश लोगों को फंसाने के लिए एक खास ‘रोबोट तकनीक’ का इस्तेमाल करता था। वह पहले फर्जी महिला प्रोफाइल बनाकर सोशल मीडिया पर लोगों से दोस्ती करता था। दोस्ती मजबूत होने के बाद, यह उन लोगों को न्यूड तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल करता था। ब्लैकमेलिंग के साथ-साथ, दुर्गेश टेलीग्राम पर बनाए गए ग्रुप्स के ज़रिए एक ही मैसेज सैकड़ों लोगों को भेजकर उन्हें ‘हाई रिटर्न इन्वेस्टमेंट स्कीम’ में फंसाता था। वह लोगों को मोटे मुनाफे का लालच देता था, जिसके झांसे में आकर कई लोग अपने खाते से बड़ी रकम ट्रांसफर कर देते थे।
पुलिस जांच में पता चला कि वह इस ‘रोबोटिक जाल’ के जरिए 15 से 20 लोगों को अब तक चूना लगा चुका है। साइबर सेल की टीम अब दुर्गेश से गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं उसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं काम कर रहा। पुलिस को आशंका है कि इस ठगी रैकेट में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिसका जल्द ही खुलासा होने की उम्मीद है। 
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments