ग्रीन गैस का दावा- घरों में पीएनजी की आपूर्ति नहीं होने दी बाधित, केवल औद्योगिक इकाइयों और सीएनजी पंपों पर रही कुछ घंटे किल्लत
आगरा, 20 मई। ग्रीन गैस लिमिटेड ने मंगलवार को शहर के हजारों परिवारों की पीएनजी की किल्लत से बचा लिया। कुछेक स्थानों पर क्षेत्रीय फॉल्ट के कारण पीएनजी की आपूर्ति बाधित हुई। अधिकांश घरों में गैस आपूर्ति जारी रही। इस दौरान औद्योगिक इकाइयों को दो जाने वाली गैस की आपूर्ति अवश्य बाधित रही और शहर के सीएनजी पंपों पर गैस की किल्लत सामने आई लेकिन उसे भी ढाई-तीन घंटे के भीतर सुचारू कर लिया गया।
गौरतलब है कि ग्रीन गैस लिमिटेड कंपनी ने पाइप लाइन में मरम्मत के लिए मंगलवार की सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक पूरे शहर के करीब अस्सी हजार घरों की पीएनजी और तीस पंपिंग स्टेशनों की सीएनजी सप्लाई बंद रखने की जानकारी दी थी। लोगों से वैकल्पिक इंतजाम करने के लिए भी कहा गया था।
लेकिन सुबह पीएनजी इस्तेमाल करने वाले परिवारों को सुखद आश्चर्य हुआ, जब आपूर्ति बंद नहीं हुई। यह आपूर्ति पूरे दिन सामान्य बनी रही। हालांकि विभागीय सूचना के कारण सभी परिवारों ने चाय, नाश्ते और भोजन के लिए वैकल्पिक इंतजाम कर लिए थे। लेकिन उन इंतजामों की जरूरत नहीं पड़ी।
ग्रीन गैस लिमिटेड के विपणन प्रबंधक किशन सिंह ने बताया कि विजय नगर कॉलोनी को छोड़ कर पूरे शहर में पीएनजी की आपूर्ति सामान्य रही। विजय नगर कॉलोनी में लोकल फॉल्ट के कारण आपूर्ति बाधित रही, जिसे दुरुस्त करा दिया गया।
उन्होंने कहा कि पाइप लाइन की मरम्मत में अधिक समय लगने की संभावना के मद्देनजर लोगों को सतर्क किया गया था, लेकिन विभाग की टीमों ने युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य किया और शहरवासियों को दिक्कत नहीं होने दी। किशन सिंह ने बताया कि इस दौरान औद्योगिक इकाइयों को दी जाने वाली गैस की आपूर्ति जरूर बाधित रही। सीएनजी पंपों पर भी रिफिल वाहनों से गैस उपलब्ध कराई गई और इन पंपों पर छह की बजाय ढाई तीन घंटे ही वाहनों को गैस की किल्लत का सामना करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि यदि किसी क्षेत्र में पीएनजी की आपूर्ति बाधित भी हुई तो वह लोकल फॉल्ट के कारण हुई। किसी भी शिकायत के लिए उपभोक्ता कंपनी में संपर्क कर सकते हैं।
इस बीच नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष और ग्रीन गैस प्रकोष्ठ के चेयरमैन सीताराम अग्रवाल ने कहा कि पीएनजी आपूर्ति बंद न होने से लोगों ने राहत की सांस ली। कमलानगर और नेहरूनगर के कुछेक घरों में थोड़ी देर के लिए आपूर्ति बाधित रही। उन्होंने मांग की कि ग्रीन गैस लिमिटेड को इस तरह के कई घंटे चलने वाले मरम्मत कार्यों को मध्य रात्रि के बाद कराना चाहिए और इसके लिए जरूरी सुविधाएं जुटानी चाहिए, ताकि जनता को परेशानी से बचाया जा सके।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments