Agra News: खबरें आगरा की......
आलू फार्म देखने आगरा आएगा अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल, शाखा भी होगी स्थापित
आगरा, 20 मई। अन्तर्राष्ट्रीय आलू केन्द्र (सीआईपी) के 22 सदस्यीय बोर्ड सदस्यों द्वारा 21 मई को जनपद में ताजमहल एवं आलू फार्म सींगना का भ्रमण किया जायेगा।
उपनिदेशक उद्यान डॉ. धर्मपाल ने बताया कि एक दिवसीय भ्रमण के लिए अन्तर्राष्ट्रीय आलू केन्द्र (सीआईपी) के बोर्ड सदस्यों के साथ रमन अबराल, सीनियर एडवाईजर साउथ एशिया (सीआईपी) तथा बीएल मीणा, अपर मुख्य सचिव, उद्यान, रेशम एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश भी मौजूद रहेंगे। सींगना प्रक्षेत्र, आगरा अंतर्राष्ट्रीय आलू केन्द्र, पेरू बोर्ड के सदस्यों द्वारा सींगना केंद्र के निरीक्षण उपरांत संबंधित विभागों के साथ बैठक भी प्रस्तावित है। जनपद में जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय आलू केन्द्र, पेरू की शाखा स्थापित होगी जिसमें नवीन तकनीकी से आलू बीज उत्पादन, आलू कृषि उपज में वैज्ञानिक तकनीकी के प्रयोग से गुणवत्ता में सुधार, कृषकों को प्रशिक्षण, निर्यात आदि सुविधा मिलेगी।
______________________________________
भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने डीएम को दिया ज्ञापन
आगरा, 20 मई। भाजपा विधि प्रकोष्ठ महानगर ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी को सौंपा। ज्ञापन में समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल द्वारा आधिकारिक एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के लिए की गई अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी के प्रति विरोध जताया गया।
ज्ञापन देने वालों में संयोजक विधि प्रकोष्ठ रवि कुमार चौबे एडवोकेट, गिरीश कटरा, अरुण कुमार सिंह, अमल शर्मा, अभिषेक कोटिया, विपिन तेहरिया, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।
______________________________________
फेम ने की पुलिस कमिश्नर से मुलाकात
आगरा, 20 मई। फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार से मुलाकात की और कारगिल चौराहे पर सर्राफ व्यापारी की लूट एवं हत्या पर समयबद्ध एवं प्रभावी कार्यवाही के लिए पुलिस टीम को बधाई दी।
प्रतिनिधिमंडल में राजेश खुराना, ब्रजेश पंडित, राजेन्द्र सिंह, धर्मवीर कौशिक, प्रेम शर्मा, एवं पूरण चंद्र वर्मा शामिल रहे।
______________________________________
21 को खुशहाल परिवार दिवस
आगरा, 20 मई। परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत समुदाय में परिवार नियोजन के बारे में जागरूकता लाने तथा स्वीकार्यता बढ़ाने को लेकर जनपद में हर माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाता है। सभी शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य इकाइयों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस में लक्ष्य दंपत्ति को परिवार नियोजन की सेवा एवं परामर्श दिया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाले लोगों को परिवार नियोजन के विभिन्न अस्थाई साधनों को अपनाने के लिये प्रेरित किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों के बारे में शिक्षित करना हैं।
______________________________________
जापान में जाना लम्बी आयु का राज
आगरा, 20 मई। जापान के लोगों की लंबी उम्र का राज जानने और इनकी जीवन शैली को निकट से देखने के लिए रोटरी क्लब के पदाधिकारी अंबरीश पटेल और उनकी पत्नी सोनल पटेल ने विश्व के पाँच ब्लूजोन क्षेत्रों में से एक जापान के ओकीनावा द्वीप पर गये, जहाँ सौ वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग रहते हैं। वहाँ उन्होंने 104 वर्ष की वृद्धा टोयोमा हिराहो का सम्मान किया और उनसे लंबी आयु के रहस्यों पर बात की। वहाँ की स्थाई निवासी युवती 'साशा' ने अनुवादक की भूमिका अदा की। टोयोमा ने बताया कि वह अपनी 70 वर्षीय पुत्री के साथ रहती हैं। थकाने वाली गतिविधि से दूर रहती हैं एवं टहलती नहीं हैं। 'न्यूचीगुसई' जो औषधि की तरह है, उसका सेवन करती हैं। भोजन चबाने में मुश्किल होती है, इसलिए पंपकिन, कैरट, बनाना, किनाको, ग्रीक योगर्ट आदि को मिक्सी में चलाकर खाती हैं। 12 घंटों की भरपूर नींद सोती हैं। अस्पताल से डाक्टर-नर्स चैकअप के लिए नियमित आते हैं। इन्हें बीपी आदि कोई बीमारी नहीं है। कब्ज को दूर करने के लिए मैगनीसियम लेती हैं। दाँत असली नहीं हैं, लेकिन आँखों की रोशनी पर्याप्त है। टीवी देखती हैं। पढ़ती हैं और दूर तक बगीचे के फूल आदि देख सकती हैं। उनके छह बच्चे हैं, जो अपने परिवारों के साथ समय-समय पर मिलने आते हैं।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments