पड़ोसी के अंतिम संस्कार से लौटा और कमरा बंद कर खुद को आग लगा ली, मौत

आगरा, 19 मई। ट्रांसयमुना क्षेत्र के गौतम नगर में युवक ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। देर रात अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, युवक पड़ोसी की मौत होने पर उनके अंतिम संस्कार में गया था। वहां से आने के बाद न जाने क्या हुआ, उसने स्वयं को कमरे में बंद कर लिया और पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। आग की लपटों में घिरने के बाद उसने शोर मचाया। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर आग बुझाई। उसे गंभीर जली अवस्था में उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। 
मृतक 21 वर्षीय अंकुश ट्रक चालक था। घटना रविवार शाम की है। उसके भाई देवेश ने बताया कि पड़ोसी की मौत हो गई थी। अंकुश उनके अंतिम संस्कार में भी गया था। वहां से आने के बाद न जाने क्या हुआ, उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया। इसके बाद पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। 
दरवाजा अंदर से बंद था, इसलिए परिवार के लोग कमरे में प्रवेश नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने दरवाजा तोड़ने के बाद कमरे में प्रवेश किया। अंकुश की आग को बुझाने के बाद तत्काल उपचार के लिए एसएन अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments