कल मंगलवार की सुबह छह से 12 बजे तक पीएनजी और सीएनजी की आपूर्ति नहीं होगी, 80 हजार घर प्रभावित होंगे, तीस स्टेशन भी रहेंगे बंद

आगरा, 19 मई। मंगलवार को पूरे शहर में सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक पीएनजी और सीएनजी की आपूर्ति नहीं होगी। इस दौरान ग्रीन गैस लिमिटेड द्वारा सीएनजी और पीएनजी की पाइप लाइन की मरम्मत की जाएगी।
शहर में करीब 80 हजार घरों में पीएनजी की आपूर्ति होती है। शहर में 30 सीएनजी स्टेशन हैं, एक लाख से अधिक वाहनों को इन स्टेशन से सीएनजी मिलती है। सीएनजी स्टेशनों से भी आपूर्ति नहीं होगी। नागरिकों को सलाह दी गई है कि इस दौरान चाय, नाश्ते और भोजन के लिए वे वैकल्पिक इंतजाम कर लें।
ग्रीन गैस लिमिटेड के मार्केटिंग मैनेजर किशन सिंह के अनुसार, मंगलवार सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक पीएनजी और सीएनजी बाधित रहेगी, दोपहर 12 बजे के बाद आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।
_______________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments