Agra News-1: खबरें आगरा की -1.....

असामाजिक तत्वों ने मजार को क्षतिग्रस्त किया 
आगरा, 19 मई। थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में दूरा रोड पर स्थित उन्देरा के निकट आल्हा सैयद मजार को विगत रात्रि असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, खादिम हजूर अली ने बताया कि वह रोजाना की तरह प्रातः पांच बजे आए तो देखा कि गेट के ताले टूटे हुए थे और मजार के पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त था तथा अन्य सामान भी टूटे पड़े मिले जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए क्षतिग्रस्त हिस्से का पुनर्निर्माण प्रारंभ कराया और मजार परिसर में दीप जलवाकर शांति का संदेश दिया। पुलिस का कहना है कि दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
________________________________________
एडीजी ने ताजमहल में देखी सुरक्षा व्यवस्था 
आगरा, 19 मई। एडीजी सुरक्षा रघुबीर लाल सोमवार को यहां आए। उन्होंने ताजमहल का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। ताजमहल परिसर और आसपास के क्षेत्रों में तैनात पुलिस, सीआईएसएफ और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। 
निरीक्षण के दौरान दक्षिणी गेट के पास बने ऊंचे मकानों पर चिंता जताई। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पूर्व में इस दिशा में व्यू कटर लगाने का सुझाव दिया गया था। इस पर अमल में नहीं किया गया है। एडीजी ताजमहल की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए ताज सुरक्षा समिति की बैठक करेंगे। बैठक में सुरक्षा खामियों को दूर करने और आधुनिक तकनीकों के उपयोग पर चर्चा होगी। 
________________________________________
अण्डर 14 क्रिकेट का ट्रायल 21 को 
आगरा, 19 मई। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशन की सूचनानुसार जिला स्तर पर अण्डर 14 आयु वर्ग के खिलाड़ियों का ट्रायल 21 मई को प्रातः सात बजे से चाहर क्रिकेट अकादमी के मैदान पर शुरू होगा। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में रजिस्ट्रेशन करा चुके खिलाड़ी ही ट्रायल में खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। खिलाड़ी अपने साथ आयु प्रमाण पत्र एवं रजिस्ट्रेशन की स्लिप लेकर मैदान पर पहुंचें।
________________________________________
रिक्शा चालकों को ठंडे पानी की बोतलें वितरित की
आगरा, 19 मई। लीडर्स आगरा और तपन फाउंडेशन द्वारा जीव, दया, परोपकार कार्यक्रम के तहत रविवार को डॉ बी. के अग्रवाल के जयपुर हाउस स्थित क्लीनिक पर रिक्शा चालकों को ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बोतल वितरित की गई। इन बोतलों में ग्रीष्म ऋतू मे 6 घंटे पानी शीतल रह सकता है।
मुख्य अतिथि डॉ बी.के. अग्रवाल और डॉ शिवालिका शर्मा थे। लीडर्स आगरा के महामंत्री सुनील जैन ने बताया की संस्था चौराहों पर भी ट्रैफ़िक स्टाफ के साथ आज रिक्शा चालकों को बोतल वितरित करने का अभियान चलाया, 53 रिक्शा चालकों को बोतल प्रदान की। इस दौरान रोहित गोयल, राहुल जैन, हरिकांत शर्मा, सुनील बग्गा, डॉ अशोक कुशवाह, ओमप्रकाश मेडतवाल, राहुल वर्मा, सृष्टि दुबे, करन सिँह, रवि गिड़वानी, नवीन चंचल, दीपू वर्मा, रोबिन जैन, निर्मला शर्मा आदि मौजूद रहे।
________________________________________
दलित, पिछड़ों के हित में कार्य कर रही भाजपा 
आगरा, 19 मई। भाजपा महानगर के अनुसूचित जाति संवाद में मुख्य अतिथि धर्मपाल सिंह प्रदेश संगठन महामंत्री ने कहा कि भाजपा बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के बनाये संविधान के अनुरूप दलित, पिछड़े लोगों के हित में कार्य कर रही है,।
इस अवसर पर भाजपा नेता उपेन्द्र सिंह ने अपने सुझाव में कहा कि आज निजीकरण बहुत हो रहा है समाज के युवा वर्ग के कल्याण के लिए उसमें भी आरक्षण होना चाहिए, समाज कल्याण विभाग द्वारा चलायी गई योजनाओं को दलित बाहुल्य क्षेत्रों में कैंप लगाकर लाभ पहुँचाना चाहिए।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments