तिरंगा यात्रा के दौरान जोश में हुई चूक पर हिंदू महासंघ के नेताओं पर मुकदमा दर्ज, पाकिस्तान मुर्दाबाद की जगह जिंदाबाद का लगा दिया था नारा, मांगी माफी
आगरा, 19 मई। थाना शाहगंज पुलिस ने अखिल भारतीय हिंदू महासंघ भारत के नेता गोपाल चाहर, अर्जुन गिर्ज सहित कई अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ देशद्रोह की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
यह मुकदमा एक वायरल वीडियो के आधार पर दर्ज किया गया है, जिसमें वे ऑपरेशन सिंदूर’ के समर्थन में निकाली गई तिरंगा यात्रा के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते दिख रहे हैं। पुलिस वीडियो की जांच कर रही है। वीडियो वायरल होने के बाद अर्जुन गिर्ज ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए खेद व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर कहा कि यह गलती जोश में हुई एक चूक थी और वह इसके लिए देशवासियों से माफी मांगते हैं।
विगत शनिवार को शाहगंज क्षेत्र में निकाले गए इस जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने के बाद कांग्रेस नेता अपूर्व शर्मा ने यह मुकदमा दर्ज कराया।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और भारतीय सेना के शौर्य के सम्मान में अखिल भारतीय हिंदू महासंघ भारत की ओर से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया था। यात्रा के दौरान कार्यकर्ता पूरे जोश में थे और ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ तथा ‘तीनों सेनाओं की जय’ के नारे लगा रहे थे। हालांकि, इसी जोश-जोश में कुछ ऐसा हो गया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। वायरल हुए वीडियो में अखंड भारत महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन गिर्ज और कुछ अन्य लोगों को कथित तौर पर ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ की जगह ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए देखा जा रहा है। हैरानी की बात यह रही कि मौके पर मौजूद कई कार्यकर्ताओं ने इस त्रुटि पर ध्यान नहीं दिया और उनके साथ नारेबाजी में शामिल हो गए।
इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद तीखी प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं। स्थानीय कांग्रेस नेता अपूर्व शर्मा ने इस मामले में शाहगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। कांग्रेस नेता की तहरीर पर पुलिस ने हिंदूवादी नेता गोपाल चाहर, अर्जुन गिर्ज और कई अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments