Agra News-2: खबरें आगरा की -2.....
आगरा, 18 मई। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में आंबेडकर पुल के पास घाट तिराहे पर हनुमान मंदिर के पास रविवार को एक अज्ञात शव पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
यमुना ब्रिज रोड पर पेट्रोल पंप के पास शराब के ठेके के सामने एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा था। लोगों ने उसे नशे में समझा और वहां से उठाकर घाट तिराहे पर हनुमान मंदिर के पास कर दिया। दोपहर तक उसे होश नही आया। तो वहां से गुजरने वाले राहगीर व स्थानीय लोग जुटने लगे। पुलिस को फोन कर सूचना दी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी करने का प्रयास किया। लेकिन उसके बारे में पता नहीं चला।
________________________________________
आगरा, 18 मई। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) चोरी गए 546 मोबाइल फोन रविवार को उनके मालिकों को लौटा दिए। इनकी अनुमानित कीमत 1.25 करोड़ रुपये से अधिक है।
इन मोबाइल फोनों को जनवरी से लेकर अप्रैल के बीच ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों ने गंवा दिया था। जीआरपी के एसपी अभिषेक वर्मा ने मीडिया को बताया कि जीआरपी आगरा अनुभाग की तरफ से ट्रेन में गुम हुए मोबाइल फोन को खोजने का अभियान चलाया गया था। गुम हुए मोबाइल फोन को सर्विलांस टीम की मदद खोज निकाला। ये फोन उन लोगों के थे। जिन्होंने यात्रा के दौरान चार्जिंग में फोन लगाकर छोड़ दिया या ट्रेन में खो जाते हैं।
________________________________________
आगरा, 18 मई। थाना अछनेरा क्षेत्र में रविवार को ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक और महिला की मौत हो गई।
अकोला ब्लॉक का रहने वाला युवक अपनी बाइक पर महिला को बैठाकर मथुरा जा रहा था। मंगूरा कट के पास तेज़ रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर जा गिरे। ट्रक उन्हें कुचलता हुआ फरार हो गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार दोनों स्थानीय निवासी हैं।
हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और ट्रक चालक की गिरफ्तारी व सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर हाइवे पर जाम लगा दिया। जाम के कारण आगरा-मथुरा मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना पर पहुंची अछनेरा पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया और समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
________________________________________
आगरा, 18 मई। थाना एत्माद्दौला के निकट मेहताब बाग के पास शनिवार की देर रात हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गोली लग गई। दोनों बदमाश मोबाइल लूट की कई वारदातों में शामिल रहे हैं।
पुलिस टीम जब रात्रि चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध बाइक पर सवार दो युवक मेहताब बाग क्षेत्र में आते दिखे। रुकने का इशारा करने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान एक गोली बदमाश फरीद को लगी और वह बाइक से गिर गया। उसके साथी बॉबी को भी मौके से दबोच लिया गया।
________________________________________
आगरा, 18 मई। माथुरवैश्य महासभा की मण्डलीय परिषद की शनिवार को हुई बैठक में समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान करने का निर्णय लिया गया। प्रचार मंत्री सतीश गुप्ता ने घोषणा की कि वे जिले की पांच बालिकाओं को पांच हज़ार रुपये वार्षिक के हिसाब से तीन वर्ष तक देने का वचन देते हैं।
बैठक में मुकेश गुप्ता, राकेश गुप्ता, पूनम गुप्ता, सीमा गुप्ता, डॉ के के निम्बोरिया, मधुरिमा गुप्ता, रंजना गुप्ता, सीमा गुप्ता, संध्या गुप्ता, कमल प्रकाश गुप्ता ने भी विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने की। मनोनीत पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरण किये गए। संचालन मण्डल मंत्री प्रदीप गुप्ता ने किया।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments