छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की कूलर के करंट ने ले ली जान

आगरा, 20 मई। थाना पिड़ौरा क्षेत्र के गांव गुर्जा में छुट्टी पर अपने घर आए सेना के जवान की कूलर में उतरे करंट से मौत हो गई। 
मृत सैन्यकर्मी अनिल परिहार पुत्र शिवलाल कुछ दिन की छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था। मंगलवार को कूलर में पानी डालते समय करंट लगने से वह ज़मीन पर गिर पड़ा। परिवार कुछ समझ पाता, तब तक अनिल की सांसें थम चुकी थीं। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जवान की मौत की खबर फैलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सेना ने जवान की अंत्येष्टि सैन्य सम्मान के साथ करने की तैयारी की। गांववालों ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा, जो बेटा दुश्मनों से लड़कर लौटा था, वह एक कूलर के करंट से हार गया। 
__________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments