सिकंदरा और न्यू आगरा के दरोगा और चौकी प्रभारी लाइन हाजिर
आगरा, 10 मई। थाना सिकंदरा और थाना न्यू आगरा के कई पुलिसकर्मियों पर कार्य में लापरवाही पर बड़ी कर्रवाई की गई है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार के आदेश पर आधा दर्जन पुलिस उपनिरीक्षकों, चौकी प्रभारियों को लाइन हाजिर किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, लाइन हाजिर होने वालों में थाना सिकंदरा के एसएसआई, प्राची टॉवर चौकी प्रभारी, उपनिरीक्षक अरविंद कुमार और उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार शामिल हैं। इसके अलावा थाना न्यू आगरा की डिवीजन चौकी प्रभारी और दयालबाग चौकी प्रभारी को भी लाइन भेजा गया है।
सूत्रों का कहना है कि इन सभी के खिलाफ कार्यों में शिथिलता बरते जाने की शिकायतें मिल रही थीं। हाल ही के दिनों में थाना सिकंदरा और न्यू आगरा में अपराधों में वृद्धि हुई थी। अपराधों की रोकथाम और पुलिस की सक्रियता बनाए रखने के लिए ही ये कदम उठाए गए।मीडिया रिपोर्टों का दावा है कि इस कार्रवाई में अभी कई चौकी इंचार्ज और थाना प्रभारी भी आ सकते हैं। इन पर क्षेत्र में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई है।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments