Agra News-1: खबरें आगरा की -1.…
आगरा, 18 मई। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और आगरा महानगर प्रभारी विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने रविवार को यहां कहा कि 21 से 31 मई तक प्रदेश के हर जिले एवं महानगर में अहिल्याबाईं होलकर की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जयपुर हाउस स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों/इंटर कॉलेज में छात्राओं की महिला सशक्तिकरण दौड़, भाषण, वाद विवाद, निबंध, रंगोली, पेंटिंग प्रतियोगिताएं आदि होंगी। 21/22 मई को जिला संगोष्ठी होगी। 23/24 को विभिन्न घाटों पर सजावट कर आरती आयोजित की जाएंगी। 24 मई को प्रत्येक जिले में अहिल्याबाई के जीवन पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र एवं नगर निगम में सम्मेलन आयोजित होंगे। 31 मई को शहर के सभी प्रबुद्ध वर्ग, महिला संगठनों, शिक्षक, शिक्षिकाओं, एन जी ओ, डॉक्टर्स एसोसिएशन आदि के सहयोग से श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया जाएगा।
प्रेस वार्ता में भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, मेयर आगरा हेमलता दिवाकर, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधायक धर्मपाल सिंह, भानु महाजन, हेमंत भोजवानी, रोहित कत्याल, सुधीर राठौर, सुनील करमचंदानी उपस्थित रहे।
_________________________________________
आगरा, 18 मई। दिल्ली पब्लिक स्कूल ने सिकंदरा स्थित होली पब्लिक स्कूल में आयोजित चतुर्थ आगरा योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप जीत ली। दूसरे स्थान पर एम डी जैन इंटर कॉलेज और योग विद्या फाउंडेशन रहा और तीसरे स्थान पर एयर फोर्स स्कूल और बैकुंठी देवी महाविद्यालय रहे।
परिणाम इस प्रकार रहे-
ट्रेडिशनल सब जूनियर - नायशा सिंघल प्रथम, नायशा दीक्षित, युविका द्वितीय भूमि और तुषिता तृतीय। जूनियर वर्ग- हिमांशी प्रथम सीनियर पूजा राजपूत प्रथम टीना सेकंड, स्नेहा बघेल थर्ड। सब जूनियर बालक वर्ग- अनिक सिंह फर्स्ट मोहम्मद अरहान, सेकंड ओजस गोयल और प्रथम तृतीया । जूनियर चिराग माहेश्वरी प्रथम आर्टिस्टिक सिंगल। नायशा सिंगल ,प्रथम
विदुषी शर्मा सेकंड तुषिता थर्ड। सीनियर गर्ल्स टीना प्रथम मुस्कान सेकंड कीर्ति थर्ड । बॉयज आर्टिस्टिक सिंगल- अनिक सिंह प्रथम अथर्व द्वितीय
कृषिव तृतीय। जूनियर बालक चिराग प्रथम तनिष्क द्वितीय। आर्टिस्टिक पेयर- नायशा दीक्षित और विदुषी प्रथम , शनाया अस्थाना आरोही द्वितीय अक्षिता और संस्कृत तृतीय। आर्टिस्टिक पेयर में बालक वर्ग में अथर्व और कृष्व प्रथम ओजस और सौभाग्य द्वितीय दीपेंद्र और तनिष्क तृतीया। रिदमिक पेयर - भूमि , और सनाया अस्थाना और मीमांजा और लावण्या द्वितीय। बालक वर्ग में मेदांश सिंह कबीर गुप्ता द्वितीय। रिदमिक पर
यश गुप्ता आदित्य गुप्ता प्रथम सीनियर ओपन कैटिगरी निवेदिता अग्रवाल प्रथम, मीनू दीक्षित द्वितीय। ओपन कैटेगरी में ललित, अमन देवांश ,प्रियांशु ,विनय, इशू , कार्तिक, कुश, यश , दिव्यांशु प्रथम ,आदित्य कार्तिक द्वितीय यश ऋषि कुश तृतीया रहे।
रविवार को पुरस्कार वितरण राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह एवं विशिष्ट अतिथि आगरा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ हरि सिंह, भावना अस्थाना , चित्रा गुप्ता, डा हेमलता जैन ,होली पब्लिक स्कूल के निदेशक शमी तोमर, ऋतुराज दुबे , रीनेश मित्तल वीरेंद्र वर्मा ने खिलाड़ियों को मेडल ट्रॉफी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
_________________________________________
आगरा, 18 मई। राज मेमोरियल सेवा समिति एवं स्टेट गवर्मेंट पर्यटन विभाग के तत्वावधान में संस्कृति भवन, बाग फरजाना में रविवार को "महात्मा बुद्ध के विचारों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता" विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल ने कहा कि भारत की भूमि संतों, मुनियों और विद्वानों की भूमि रही है, जहां से संपूर्ण विश्व को शांति, करुणा और प्रेम का संदेश मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि महात्मा बुद्ध आज के समय की सबसे प्रासंगिक महान विभूतियों में से एक हैं, जिनके विचार और सिद्धांत समकालीन समाज के लिए अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरणादायी हैं।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अतिथियों का सम्मान भी किया गया जिसमें विशेष रूप से अधिवक्ता रवि चौबे, डॉ रीता निगम, अलमास थॉमस शामिल रहे। संचालन प्रो बीडी शुक्ला ने किया।
कार्यक्रम में भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सी. के. गौतम भी मंचासीन रहे।
_________________________________________
आगरा, 18 मई। आगरा फिटनेस बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा मंडलीय पुरुष और महिला बॉडीबिल्डिंग और फिटनेस चैंपियनशिप का आयोजन 25 मई को किया जा रहा है। एकलव्य वाटिका मनोहरपुरा बल्केश्वर पर होने वाली इस प्रतियोगिता में पुरुषों में सात ल और महिलाओं में दो वर्ग होंगे। चैंपियनशिप में 200 खिलाड़ी भाग लेंगे।
आयोजक संजय वर्मा और एसोसिएशन के महासचिव महफूज आलम ने यह जानकारी दी। इस अवसर पर मेराज, सतीश, जीत शर्मा, दीपू ठाकुर, राहुल, रफीक नवीन बघेल, अमित बघेल, प्रमोद, राहुल उपस्थित रहे।
_________________________________________
आगरा, 18 मई। संजय प्लेस स्थित एक होटल में संस्कार भारती के अखिल भारतीय पदाधिकारियों ने महानगर द्वारा आयोजित प्रथम कैलीग्राफी प्रतियोगिता पर चर्चा की।
इस अवसर पर अखिल भारतीय संगठन मंत्री एवं प्रचारक अभिजीत गोखले, अखिल भारतीय महामंत्री अश्विनी एम दलवी, अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष श्रीपाद जोशी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री एवं प्रचारक विजय कुमार, बांकेलाल गौड़, केंद्रीय ललित कला अकादमी के जोनल सेक्रेटरी और संस्कार भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र प्रमुख देवेंद्र त्रिपाठी, संस्कार भारती के प्रदेश महामंत्री और राज्य ललित कला अकादमी के उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र मिश्र उपस्थित रहे।
अंतरराष्ट्रीय कैलीग्राफिस्ट डा रूपाली खन्ना, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व क्षेत्र कार्यवाह तथा केशव धाम वृंदावन के महामंत्री सतीश अग्रवाल ने भी विचार व्यक्त किए। संस्कार भारती ब्रज प्रांत के प्रांतीय उपाध्यक्ष नन्द नन्दन गर्ग, प्रांतीय मंत्री डॉ मनोज पचौरी, महानगर के अध्यक्ष राजीव द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments