डा नरेश शर्मा बोले, "मैंने किसी हथियार से हमला नहीं किया!" न्यूरोसर्जन के खिलाफ युवक से मारपीट, हमले का मुकदमा दर्ज, वीडियो वायरल
आगरा, 30 अप्रैल। न्यूरोसर्जन डॉ. नरेश शर्मा के खिलाफ युवक के साथ मारपीट कर घायल करने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2), 351(2), 352 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज हुआ है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, थाना हरिपर्वत में दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा गया है कि डॉक्टर ने किसी हथियार से युवक पर हमला बोला, जिससे युवक घायल हो गया। आरोप है कि डॉक्टर ने एक अन्य व्यक्ति के साथ भी मारपीट की। यह घटना विगत 27 अप्रैल को खंदारी स्थित नालंदा प्राइड अपार्टमेंट में घटी।
इस संबंध में कावेरी कौस्तुभ सिकंदरा निवासी जगदीश कुमार मीरचंदानी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि विगत 27 अप्रैल को वह अपने कर्मचारी जतिन निवासी बारहखंभा के साथ खंदारी स्थित नालंदा प्राइड के फ्लैट में काम कराने गए थे। सायं करीब साढ़े सात बजे वह अल्युमिनियम के दरवाजे की मरम्मत करवा रहे थे, उन्होंने जतिन को औजार लाने हेतु भूतल पर भेजा। वहां पार्किंग में जतिन के साथ फ्लैट नंबर 706 में रहने वाले नरेश शर्मा ने गाली देते हुए हथियार से जतिन के साथ मारपीट कर दी। जतिन को सिर में काफी चोट लगी उसके बावजूद नरेश शर्मा गाली-गलौज करते हुए लिफ्ट से उसको ऊपर लेकर आये एवं मुझे भी धमकी देते हुये मारपीट की।
घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें अपार्टमेंट की लॉबी, लिफ्ट से सीसीटीवी फुटेज ली गई है। इसमें दिख रहा है कि डॉ. शर्मा जबरदस्ती युवक का हाथ पकड़कर ले जा रहे हैं। उसे मार रहे हैं। वीडियो में एक व्यक्ति द्वारा वीडियो बनाए जाने पर डॉक्टर उससे छीना-झपटी करते भी दिख रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
क्या कहते हैं डॉ नरेश शर्मा?
दूसरी ओर इस बारे में डॉ नरेश शर्मा ने "न्यूज नजरिया" से कहा कि उन्होंने किसी हथियार से हमला नहीं किया। विवाद होने के दौरान उनके हाथ में पहना कड़ा लगने से युवक के चोट लगी। पूरी घटना के बारे में उन्होंने कहा कि रात साढ़े सात बजे एक युवक पार्किंग में कुछ अन्य के साथ शराब पी रहा था, इस पर उन्होंने आपत्ति की और सोसायटी में आने का कारण पूछा। इस पर उसने गोलमोल जवाब दिया। तड़काभड़की होने के दौरान उनके हाथ का कड़ा लगने से युवक के खून निकल आया। बाद में पता चला कि वह छठवीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में काम करा रहे ठेकेदार का कर्मचारी है। इस पर वे उसे लिफ्ट से ठेकेदार के पास ले गए तो ठेकेदार ने भी बदसलूकी की। डा. शर्मा ने कहा कि सामान्य तौर पर श्रमिकों द्वारा शाम पांच-छह बजे तक कार्य किया जाता है, लेकिन यह रात्रि में भी कार्य हो रहा था और शराब पी जा रही थी। उन्होंने इसी का विरोध किया था। डा शर्मा ने कहा कि उन्होंने भी घटना के संबंध में तहरीर थाने भेजी है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments